Hindi

Anupamaa से बदला लेने के लिए मालती देवी ने की बड़ी साजिश

Hindi

डिंपी को सब लगाएंगे फटकार

अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है क्योंकि शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा के खिलाफ बयान देने की वजह से डिंपी को शाह परिवार के गुस्से का सामना करना पड़ता है।

Image credits: Social Media
Hindi

सील हो जाएगी अनु की डांस एकेडमी

अब शो में मालती देवी अनु-समर की डांस एकेडमी सील करवा देगी। अधिकारी यह कहते हुए ताला लगा देंगे कि अनुपमा की डांस एकेडमी बिना लाइसेंस के चल रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

समर को होगा नुकसान

इससे समर को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। वहीं डिंपल शाह परिवार के साथ रहने को मना कर देगी और अपने पति को बिजनेस में लॉस के लिए ताने भी मारेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज को आएगा गुस्सा

इसके बाद अनुज अखबार में छपी खबर देख लेगा, जिससे वो काफी नाराज हो जाएगा। अनुज मीडिया हाउस में फोन करके उन्हें फटकार लगाएगा, साथ ही मानहानि का मुकदमा करने की भी धमकी देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज हो जाएगा परेशान

अनुज, डिंपल की इस हरकत से परेशान होगा। अनुपमा भी बोलेगी कि भले ही गलती मेरी है, लेकिन डिंपल को घर की बात बाहर नहीं करनी चाहिए थी। वो कहेगी कि मेरी वजह से गुरु मां का भरोसा टूटा है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनु को आइटम सॉन्ग पर डांस कराएगी गुरुमां

ऐसे में वो गुरु मां से माफी मांगने के लिए उनके घर जाएगी, लेकिन गुरु मां अनु को नीचा दिखाने के लिए उससे आइटम सॉन्ग 'शीला की जवानी' पर डांस करने के लिए कहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

परीक्षा में सफल हो जाएगी अनु

वहीं अनुपमा भी इस सॉन्ग पर जमकर नाचेगी और गुरुमां की इस परीक्षा में सफल हो जाएगी। अब इसके बाद देखना खास होगा कि गुरुमां अनु से क्या-क्या कराएगी?

Image credits: Social Media

अरूण गोविल के लिए सबसे मुश्किल था रामायण का ये सीन

GHKKPM में टूट जाएगी ईशान-रीवा की सगाई, आएंगे नए TWIST

मालती देवी ने Anupamaa से बदला लेने के लिए चल दी पहली चाल

GHKKPM Twist: समिरुद्ध की पोल पट्टी खुलने के बाद शादी तोड़ देगी सवि