मालती देवी ने Anupamaa से बदला लेने के लिए चल दी पहली चाल
TV Jul 20 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा के ट्विस्ट
अनुपमा में अभी भी हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है, क्योंकि अनु अमेरिका जाने के सपने को पीछे छोड़ कर अपनी बेटी के लिए वापस आ गई है। वहीं गुरुमां ने अनु को बर्बाद करने का फैसला लिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनु के अपनों को निशाना बनाएगी गुरुमां
अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा गुरुमां फैसला लेगी कि वो अनु के अपनों को निशाना बनाएगी, जिससे अनु को तकलीफ हो।
Image credits: Social Media
Hindi
डिंपी करेगी सबको परेशान
वहीं दूसरी ओर डिंपी शाह परिवार में परेशानियां पैदा करना शुरू कर देगी। वो एक अखबार को अनुपमा के खिलाफ इंटरव्यू देगी। शाह परिवार यह सब समर को बताएगा और वो दुविधा में पड़ जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी के लिए अनुपमा रखेगी पार्टी
वहीं छोटी अनु को खुश करने के लिए अनुपमा पूरे घर को सजाएगी और उसके लिए छोटी सी पार्टी भी रखेगी। वो और अनुज छोटी अनु के साथ जमकर डांस करेंगे और केक कटिंग भी करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
खबर पर अनु हो जाएगी शॉक
हालांकि जब अनुपमा टिशू पेपर लेने जाएगी तो उसकी नजर न्यूजपेपर पर पड़ेगी, जिसमें डिंपल से जुड़ी खबर छपी होगी। यह सब देखकर अनु हैरान रह जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
कानून का रास्ता लेगी गुरुमां
वहीं गुरुमां अनु की डांस अकादमी को बंद कराने के लिए कानूनी रास्ता अपनाएगी और अदालत भी जाएगी। इससे शाह और कपाड़िया परिवार परेशान हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
डांस एकेडमी बंद कराएगी गुरुमां
इसके बाद वो डांस एकेडमी को सील भी करा देगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा अपनी गुरुमां के गुस्से का सामना कैसे करेगी।