GHKKPM Twist: समिरुद्ध की पोल पट्टी खुलने के बाद शादी तोड़ देगी सवि
TV Jul 19 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
भवानी करा रही है सवी की शादी
'गुम है किसी के प्यार में' हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो में अब तक दिखाया गया कि भवानी सवि की जबरदस्ती शादी करने जा रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा चुपके से सवि से मिलेगी
अब शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि सवि फेरों से पहले पूजा में बैठी होगी। वहीं भवानी और अश्विनी के हटते ही ईशा उसके पास आ जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि को शादी से रोकेगी ईशा
ईशा, सवि को बताएगी कि समिरुद्ध एक शराबी लड़का है, जो कई दिनों तक नशा मुक्ति केंद्र में रह चुका है। ईशा बताएगी कि समिरुद्ध के खिलाफ लड़कियों संग बदतमीजी के केस भी दर्ज हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
समिरुद्ध का खुलासा करेगी ईशा
इसके साथ ही ईशा कहेगी कि समिरुद्ध के शादीशुदा औरत संग संबंध भी है। ईशा सवि को समिरुद्ध के खिलाफ सबूत देगी और उससे शादी तोड़ने के लिए कहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
लंदन नहीं जाएगी रीवा
अब देखना खास होगा कि सवि इस शादी से कैसे बाहर आएगी। वहीं ईशान की खातिर रीवा अपने सपने को तोड़ने के लिए तैयार हो जाती है और लंदन जाने से मना कर देती है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान के बारे में उल्टा-सीधा बोलेगी स्वाति
रीवा के लंदन न जाने से स्वाति भड़क जाएगी और वह ईशान और रीवा को दूर करने का फैसला करेगी। वह रीवा को समझाएगी कि हमसफर एक-दूजे के सपनों को अपना मानते हैं, उन्हें तोड़ते नहीं हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा रीवा का फैसला?
स्वाति के साथ-साथ रीवा के पापा भी उससे कहते हैं कि ईशान उसके पैरों में बेड़ियां डाल रहा है, क्योंकि उसे रीवा पर भरोसा नहीं है।