Anupamaa के 5 नए ट्विस्ट: आइटम सॉन्ग पर डांस करेगी अनुपमा
TV Jul 19 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
मालती देवी है अनु से नाराज
अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। शो में दिखाया जा रहा है कि अनु के विदेश न जाने की वजह से मालती देवी उससे बहुत नाराज होती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
मालती देवी करेगी अनु की जिंदगी बर्बाद
अब शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मालती देवी, अनु से वादा करेगी कि वो उसकी जिंदगी पूरी तरह से बर्बाद कर देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
मालती देवी करेगी अनु का अपमान
इसके बाद अनुपमा की जिंदगी में परेशानियां दस गुना बढ़ जाएंगी। मालती देवी द्वारा अपमानित होने के बाद, अनु गुरुकुल लौट आएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
गुरुकुल जाएगी अनुपमा
इसमें देखा जाएगा कि गुरुमां, नकुल के साथ डांस अकादमी में अनुपमा के कदम रखने का इंतजार करेगी। फिर जैसे ही अनु वहां जाएगी तो मालती देवी कुछ ऐसा करेगी जिससे हर कोई शॉक हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनु को आइटम सॉन्ग में डांस कराएगी गुरुमां
दरअसल मालती देवी, अनु को अपना आशीर्वाद देने के बाद आइटम सॉन्ग 'शीला की जवानी' बजा देगी, जिसे सुन अनुपमा और नकुल चौंक जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
जबर्दस्त डांस करेगी अनुपमा
इसके बाद अनु खुद को संभालेगी और गाने के साथ अपने कदम मिलाएगी। इस बाद वो जबर्दस्त डांस करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
डिंपल अखबार में देगी बयान
दूसरी ओर, शाह परिवार को बड़ा झटका लगेगा क्योंकि डिंपल, अनुपमा के खिलाफ अखबार में बयान देगी कि उसने मालती देवी का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में आगे
हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मालती देवी का अगला एक्शन क्या होता है। वहीं मेकर्स अनु और अनुज की लव स्टोरी को कैसे बढ़ाएंगे।