टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि भवानी जबरदस्ती सवि की शादी करने के पीछे पड़ी हुई हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि कैसे कर पाएगी आगे की पढ़ाई
अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जहां सवि की शादी होने वाली है, वो लोग सवि की पढ़ाई के खिलाफ होंगे, लेकिन वो कॉलेज जा कर अपनी आगे की पढ़ाई की फीस भर देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
हरिणी को खरी खोटी सुनाएगी भवानी
वहीं दूसरी ओर ईशा को सीमा मैम बताएंगी कि समिरुद्ध का कैरेक्टर बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। इसके अलावा भवानी हरिणी पर इल्जाम लगाएगी और उसे खरी खोटी सुनाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि, भवानी पर लगाएगी गंभीर आरोप
यह सब सुनने के बाद सवि कहेगी कि आपकी वजह से ही ताई की आई का मानसिक संतुलन बिगड़ा और अब आप ताई के साथ भी वही करना चाह रही हो।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि को डंडे से मारेगी भवानी
सवि, भवानी पर इल्जाम लगाएगी कि उसने हमेशा घर की लड़कियों के साथ जोर-जबरदस्ती की है। उसकी इस बात पर भवानी भड़क जाएगी और डंडा उठा लेगी, लेकिन अश्विनी उसे रोक देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान होगा परेशान
वहीं ईशान, रीवा के लंदन जाने के फैसले से काफी परेशान हो जाएगा। इस दौरान वो कहेगा कि मैंने पहले भी अपनों की जुदाई सही है, आगे भी सह लूंगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान के लिए अपने सपमे तोड़ देगी रीवा
लेकिन रीवा अपने सपने तोड़ने का फैसला करेगी। उसकी बातें सुनकर ईशान भी खुश हो जाएगा और उसका ख्याल रखने का वदा करेगा।