Hindi

कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बीवी का दर्द, बोलीं- वो होंठों पर...

Hindi

कपिल शर्मा के जोक पर बोलीं सुमोना चक्रवर्ती

क्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने एक बातचीत के दौरान कपिल शर्मा द्वारा शो में उनके अपीयरेंस का मजाक उड़ाए जाने पर खुलकर बात की।

Image credits: Instagram
Hindi

सुमोना को बुरा लगता था कपिल शर्मा का मजाक

सुमोना चक्रवर्ती ने एक बातचीत में कहा कि जब कपिल शर्मा उनके मुंह और होंठों का मजाक उड़ाते थे तो बेहद बुरा लगता था।

Image credits: Instagram
Hindi

सुमोना चक्रवर्ती ने याद किया इंसिडेंट

बकौल सुमोना, "मुझे याद है कि अर्चना मेरे साथ बैठीं और बोलीं, 'तुम परेशान क्यों हो?' मैंने कहा- वे मेरे मुंह और होंठों का मजाक उड़ाते हैं।और फिर मैं लाइंस नहीं भूली थी, वे भूले थे।"

Image credits: Instagram
Hindi

मैं स्टैंडअप कॉमेडियन नहीं : सुमोना

सुमोना के मुताबिक़, उन्होंने अर्चना से कहा था, "मैं स्टैंडअप कॉमेडियन नहीं हूं। मैं ऐसे जोक नहीं ला सकती। मेरा मतलब है कि मैं जोक बनाउंगी तो कोई नहीं समझेगा।"

Image credits: Instagram
Hindi

अर्चना ने दी सुमोना को तसल्ली

कपिल के शो में परमानेंट गेस्ट के रूप में नजर आ रहीं अर्चना पूरन सिंह ने उस वक्त में सुमोना को तसल्ली दी।

Image credits: Instagram
Hindi

अर्चना ने ऐसे दी थी सुमोना को तसल्ली

अर्चना ने सुमोना से कहा था, "तुम खुद पर हंस सकती हो तो कभी अपमानित महसूस नहीं करोगी। तुम्हारे होंठों और मुंह की बात है तो तुम्हारे पास जो है, उसके लिए महिलाएं पैसे देती हैं।"

Image credits: Instagram
Hindi

पहले होंठों को लेकर चिंतित रहती थीं सुमोना

सुमोना के मुताबिक़, वे पहले अपने होंठों को लेकर चिंतिंत और घबराई रहती थीं, जिन पर उन्हें लाल लिपस्टिक लगाने से रोक दिया था। हालांकि, वक्त के साथ आत्मविश्वास बढ़ा और चीजें बेहतर हुईं।

Image credits: Instagram
Hindi

लंबे समय से कपिल के साथ जुड़ी हैं सुमोना

सुमोना कपिल के साथ 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के समय से जुड़ी हुई हैं। फिलहाल, वे 'द कपिल शर्मा शो' के तीसरे सीजन में अंकुर जैन की पत्नी बिंदू की भूमिका में दिखाई दे रही हैं।

Image credits: Instagram

Anupama की बहू किंजल दिखीं सेक्सी अवतार में, निधि शाह हुईं जमकर ट्रोल

बवाल है Ramayan के रामानंद सागर की पड़पोती का फिगर, देखें 8 SEXY PIX

बेहोश हालत में मिली Anupama, छोटी अनु लापता, जानें Spoiler Twist

GHKKPM SPOILER: सवि को डराकर दुल्हन बनाएगी भवानी