Hindi

GHKKPM के 5 ट्विस्ट: इस बात से सवि को डराकर दुल्हन बनाएगी भवानी

Hindi

विनायक सुनाएगा सवि को खरी खोटी

'गुम है किसी के प्यार में' हर दिन कुछ न कुछ नया होता रहता है। शो में अब तक दिखाया गया कि विनायक, काकू के सामने सवि को खरी खोटी सुनाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि बताएगी लड़के वालों की सच्चाई

अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि, अश्विनी से कहेगी कि लड़के वाले उसे शादी के बाद पढ़ने नहीं देंगे। उन्होंने जो कुछ भी बोला है सब झूठ है।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि की बातें सुन भवानी का पारा होगा हाई

उसके बाद सवि पूरी फैमिली से कहेगी कि समर्थ के घर वाले ठीक नहीं हैं, क्योंकि उन्हें बहू नहीं बल्कि एक गाय चाहिए। यह सुनते ही भवानी भड़क जाएगी और सवि को उल्टा सीधा सुननाने लगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

भवानी देगी सवि को धमकी

इसके बाद अश्विनी भी सवि का पक्ष लेकर भवानी से बात करेगी और शादी रोकने के लिए कहेगी, लेकिन भवानी उसकी एक नहीं सुनेगी और सवि को धमकी देने लगेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

भवानी की बतें सुन सब हो जाएंगे परेशान

भवानी सबसे कहेंगी कि अगर सवि ने यह शादी नहीं की तो सब उसका मरा हुआ मुंह देखेगे। ये बातें निनाद सुन लेगा, जिससे उसकी तबीयत और खराब हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यशवंत करेगा ईशान-रीवा की शादी की बात

इसके अलावा ईशान के घर में यशवंत रीवा के पेरेंट्स को घर बुलाएगा और उनसे ईशान के लिए रीवा का हाथ मांगेगा और दोनों की शादी की बात करने लगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

यशवंत की बतों से सब हो जाएंगे हैरान

यशवंत की यह बात सुनकर सभी शॉक हो जाएंगे। हालांकि अब आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा कि इस पर ईशान और रीवा कैसे रिएक्ट करेंगे।

Image credits: Social Media

वीकेंड का मजा बढ़ाएंगी OTT पर आईं 6 नई वेब सीरीज-फ़िल्में, देखें लिस्ट

Anupamaa SPOILER: अनुपमा के जाने से बुरी तरह टूटा अनुज

Ramayan के राम के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी, रहते हैं आलीशान घर में

Anupamaa Spoiler: मालती देवी ने अनुपमा को मारा जोरदार थप्पड़