GHKKPM के 5 ट्विस्ट: इस बात से सवि को डराकर दुल्हन बनाएगी भवानी
TV Jul 15 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
विनायक सुनाएगा सवि को खरी खोटी
'गुम है किसी के प्यार में' हर दिन कुछ न कुछ नया होता रहता है। शो में अब तक दिखाया गया कि विनायक, काकू के सामने सवि को खरी खोटी सुनाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि बताएगी लड़के वालों की सच्चाई
अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि, अश्विनी से कहेगी कि लड़के वाले उसे शादी के बाद पढ़ने नहीं देंगे। उन्होंने जो कुछ भी बोला है सब झूठ है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि की बातें सुन भवानी का पारा होगा हाई
उसके बाद सवि पूरी फैमिली से कहेगी कि समर्थ के घर वाले ठीक नहीं हैं, क्योंकि उन्हें बहू नहीं बल्कि एक गाय चाहिए। यह सुनते ही भवानी भड़क जाएगी और सवि को उल्टा सीधा सुननाने लगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
भवानी देगी सवि को धमकी
इसके बाद अश्विनी भी सवि का पक्ष लेकर भवानी से बात करेगी और शादी रोकने के लिए कहेगी, लेकिन भवानी उसकी एक नहीं सुनेगी और सवि को धमकी देने लगेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
भवानी की बतें सुन सब हो जाएंगे परेशान
भवानी सबसे कहेंगी कि अगर सवि ने यह शादी नहीं की तो सब उसका मरा हुआ मुंह देखेगे। ये बातें निनाद सुन लेगा, जिससे उसकी तबीयत और खराब हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
यशवंत करेगा ईशान-रीवा की शादी की बात
इसके अलावा ईशान के घर में यशवंत रीवा के पेरेंट्स को घर बुलाएगा और उनसे ईशान के लिए रीवा का हाथ मांगेगा और दोनों की शादी की बात करने लगेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
यशवंत की बतों से सब हो जाएंगे हैरान
यशवंत की यह बात सुनकर सभी शॉक हो जाएंगे। हालांकि अब आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा कि इस पर ईशान और रीवा कैसे रिएक्ट करेंगे।