वीकेंड का मजा बढ़ाएंगी OTT पर आईं 6 नई वेब सीरीज-फ़िल्में, देखें लिस्ट
TV Jul 14 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
काजोल की 'द ट्रायल'
काजोल की मोस्ट अवैटेड वेब सीरीज 'द ट्रायल' शुक्रवार को OTT प्लेटफॉर्म पर आ गई हैं।सीरीज पॉपुलर अमेरिकी शो 'द गुड वाइफ' पर बेस्ड है। हॉटस्टार की सीरीज के डायरेक्टर सुपर्ण वर्मा हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
'कॉलेज रोमांस सीजन 4'
केशव साधना, अपूर्व अरोड़ा, मनजोत सिंह, गगन अरोड़ा, श्रेया मेहता स्टारर 'कॉलेज रोमांस के डायरेक्टर सिमरनप्रीत सिंह, अपूर्व सिंह कार्की, पारिजात जोश हैं। इसे सोनी लिव पर देख सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
वरुण सोबती की 'कोहरा'
वरुण सोबती, सुविंदर विक्की, वरुण बडोला और हरलीन सेठी जैसे कलाकारों से सजी 'कोहरा' नेटफ्लिक्स पर आ गई है। सीरीज के डायरेक्टर रणदीप झा हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
'द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 2 '
यह अमेरिकी ड्रामा है, जिसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। जेनी हान की इस वेब सीरीज में लोला टंग, क्रिस्टोफर ब्रिनी, गाविनकैसलेंगो जैसे कलाकार दिखाई दे रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
'बर्ड बॉक्स बार्सिलोना'
एलेक्स पास्टर और डेविड पास्टर डायरेक्टेड यह स्पैनिश ड्रामा नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। इस फिल्म में मारिओ कैसस, नैला शुबर्थ, जॉर्जिया कैम्पबेल और डिएगो केलवा की अहम् भूमिका है।
Image credits: Instagram
Hindi
'सर्वाइवल ऑफ़ द थिचकेस्ट'
नेटफ्लिक्स की इस सीरीज का निर्देशन लिंडा मेंडोज़ा ने किया है और इसमें मिशेल बुटौ, टोन बेल और तशा स्मिथ जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है। यह एक अमेरिकी ड्रामा है।