Anupamaa SPOILER: अनुपमा के जाने से बुरी तरह टूट गया अनुज
Hindi

Anupamaa SPOILER: अनुपमा के जाने से बुरी तरह टूट गया अनुज

अनुज हो जाएगा इमोशनल
Hindi

अनुज हो जाएगा इमोशनल

अनुपमा में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। शो के आने एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज, छोटी के साथ-साथ खुद को भी समझाने की कोशिश करेगा कि अब उसे अनु के बिना रहना होगा।

Image credits: Social Media
बापू जी आ जाएंगे वापस
Hindi

बापू जी आ जाएंगे वापस

वहीं अनुपमा के चले जाने से शाह परिवार में भी सभी इमोशनल हो जाएंगे और बार-बार अनुपमा को याद करते रहेंगे। इसके बाद बापू जी वापस आ जाएंगे।

Image credits: Social Media
अनुज से मिलेंगे बापू जी
Hindi

अनुज से मिलेंगे बापू जी

उसके बाद बापूजी कपाड़िया हाउस जाएंगे और जल्दी न आ पाने के लिए अनुज से माफी मांगेंगे। इसके बाद अनुज कहेगा कि वो छोटी को संभालने की पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन असफल हो रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

फूट-फूट कर रोने लगेगा अनुज

जैसे ही बापू जी पूछेंगे कि उसे क्या परेशानी आ रही ही वैसे ही अनुज रोने लगेगा। तभी छोटी अपनी मां को पूछते हुए नीचे आ जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

छोटी अनु पूछेगी कई सवाल

वो पूछेगी कि क्या अनुपमा स्कूल यूनिफॉर्म प्रेस कर रही है या स्कूल के लिए टिफिन तैयार कर रही है। इतने में बापूजी उसे गले लगाते हैं और उसे कहते हैं कि अनु गुरुकुल गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

काव्या रखेगी छोटी का ध्यान

इसके बाद काव्या उसकी देखभाल करेगी और उसे खाना खिलाएगी। यह सब देखकर वनराज और बापू जी अनुज से कहेंगे कि वो छोटी को शाह हाउस भेज दे।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज को समझाएंगे बापूजी

वे अनुज को समझाने की कोशिश करेंगे कि छोटी को अभी एक मां की जरूरत है और अगर वो मीनू और परी के साथ समय बिताएगी तो उसे अच्छा लगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा दे देगी अपने सपनों की कुर्बानी

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, छोटी के साथ रहने के लिए कपाड़िया हाउस लौटती है, जिससे मालती देवी नाराज हो जाएगी और अनु की लाइफ को खराब करने की कसम खाएगी।

Image credits: Social Media

Ramayan के राम के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी, रहते हैं आलीशान घर में

Anupamaa Spoiler: मालती देवी ने अनुपमा को मारा जोरदार थप्पड़

Anupamaa के 3 नए ट्विस्ट: अनुपमा का अमेरिका जाना हुआ कैंसिल

शेफाली जरीवाला ने तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें, फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर