Anupamaa SPOILER: अनुपमा के जाने से बुरी तरह टूट गया अनुज
TV Jul 14 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुज हो जाएगा इमोशनल
अनुपमा में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। शो के आने एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज, छोटी के साथ-साथ खुद को भी समझाने की कोशिश करेगा कि अब उसे अनु के बिना रहना होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
बापू जी आ जाएंगे वापस
वहीं अनुपमा के चले जाने से शाह परिवार में भी सभी इमोशनल हो जाएंगे और बार-बार अनुपमा को याद करते रहेंगे। इसके बाद बापू जी वापस आ जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज से मिलेंगे बापू जी
उसके बाद बापूजी कपाड़िया हाउस जाएंगे और जल्दी न आ पाने के लिए अनुज से माफी मांगेंगे। इसके बाद अनुज कहेगा कि वो छोटी को संभालने की पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन असफल हो रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
फूट-फूट कर रोने लगेगा अनुज
जैसे ही बापू जी पूछेंगे कि उसे क्या परेशानी आ रही ही वैसे ही अनुज रोने लगेगा। तभी छोटी अपनी मां को पूछते हुए नीचे आ जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी अनु पूछेगी कई सवाल
वो पूछेगी कि क्या अनुपमा स्कूल यूनिफॉर्म प्रेस कर रही है या स्कूल के लिए टिफिन तैयार कर रही है। इतने में बापूजी उसे गले लगाते हैं और उसे कहते हैं कि अनु गुरुकुल गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
काव्या रखेगी छोटी का ध्यान
इसके बाद काव्या उसकी देखभाल करेगी और उसे खाना खिलाएगी। यह सब देखकर वनराज और बापू जी अनुज से कहेंगे कि वो छोटी को शाह हाउस भेज दे।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज को समझाएंगे बापूजी
वे अनुज को समझाने की कोशिश करेंगे कि छोटी को अभी एक मां की जरूरत है और अगर वो मीनू और परी के साथ समय बिताएगी तो उसे अच्छा लगेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा दे देगी अपने सपनों की कुर्बानी
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, छोटी के साथ रहने के लिए कपाड़िया हाउस लौटती है, जिससे मालती देवी नाराज हो जाएगी और अनु की लाइफ को खराब करने की कसम खाएगी।