Anupamaa के 3 नए ट्विस्ट: अनुपमा का अमेरिका जाना हुआ कैंसिल
TV Jul 12 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा में आएगा सबसे बड़ा ट्विस्ट
अनुपमा में इस समय दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अमेरिका जाने की तैयारी कर रही है। वहीं छोटी की तबियत लगातार खराब होती जी रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
इमोशनल हो कर अनु को विदा करेंगे सभी लोग
शो में दिखाया जाएगा कि शाह परिवार के सभी लोग इमोशनल होकर अनुपमा को अलविदा कहेंगे। वहीं छोटी बिस्तर से उठेगी और अनु को अमेरिका जाने से रोकने के लिए घर से बाहर भागने की कोशिश करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी अनु को लगेगी चोट
हालांकि, वो फिसल कर गिर जाएगी और उसका सिर फर्श पर जोर से टकराएगा और वहां खून बहने लगेगा। इससे हर कोई परेशान हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा को होने लगेगी बेचैनी
इसके बाद एयरपोर्ट पर अनुपमा मालती देवी और नकुल से मिलेगी और एक दम से बेचैन होने लगेंगी। उसे इस बात का आभास हो जाएगा कि उसके परिवार का कोई शख्स दर्द में है।
Image credits: Social Media
Hindi
मालती देवी कर देगी अनु को कॉन्ट्रैक्ट से मुक्त
खबरों की मानें तो अनु की हालत को देखते हुए मालती देवी उसे कॉन्ट्रैक्ट से मुक्त कर देगी और उसे अनुज और छोटी के पास जाने के लिए कहेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनु कैसे पूरे करेगी अपने सपने
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर ऐसा हुआ तो अनु अपने उन सपनों को कैसे पूरा करेगी जिन्हें वो पिछले 25 सालों से नहीं जी पा रही थी।