GHKKPM के 5 नए ट्विस्ट: सपने पूरे करने के लिए घर से भाग जाएगी सवि
TV Jul 10 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
लड़के वालों को मना लेगी भवानी
'गुम है किसी के प्यार में' हर रोज नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि भवानी लड़के वालों को मना लेती है और वो फिर से सवि से मिलने आने वाले होते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
लड़के वालें कर देंगे सवि को माफ
अब शो के अपमकिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि भवानी सबको बताएगी कि लड़के वालों ने सवि को माफ कर दिया है और वो उसे फिर से देखने आ रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा मैम जाएंगी सवि के घर
इतने में ईशा मैम सवि के घर आ जाएंगी और वो कहेंगी कि आप लोगों को पहले सवि की पढ़ाई पूरी करानी चाहिए। वो बहुत टैलेंटेड है।
Image credits: Social Media
Hindi
भवानी को आएगा गुस्सा
ईशा मैम की यह बात सुनकर भवानी को गुस्सा आ जाएगा। वो ईशा मैम से कहेगी कि पहले आपने सवि को पट्टी पढ़ाई और अब हमें पढ़ाना आ गईं।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा मैम को खरी खोटी सुनाएगी भवानी
भवानी आगे कहेगी कि आप जानती भी हैं कि गांव के लोग क्या क्या कहते हैं? लोग आप पर सवाल उठाते हैं कि आपके गले में मंगलसूत्र है, लेकिन पति और ससुरालवालों का पता नहीं।
Image credits: Social Media
Hindi
भवानी से लड़ जाएगी सवि
भवानी की यह बातें सवि को बर्दाश्त नहीं होगी और वो ईशा मैम को सपोर्ट करने के लिए भवानी से लड़ जाएगी। इसके बाद वो ईशा मैम से माफी भी मांगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
घर से भाग जाएगी सवि
इसके बाद सवि अपने सपने पूरे करने के लिए घर से भाग जाएगी और कॉलेज में एडमीशन लेगी और वहां से शुरू होगी ईशान और सवि की लव स्टोरी।