57 की उम्र 25 के युवाओं को टक्कर दे रहे रोनित रॉय, ऐसे बनाए 8 पैक एब्स
TV Jul 08 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
57 साल के रोनित रॉय ने बनाए 8 पैक एब्स
57 साल के अभिनेता रोनित रॉय ने इस उम्र में 8 पैक एब्स बनाकर अपने फैंस को हैरान कर दिया है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी।
Image credits: Instagram
Hindi
मैं अभी बहुत भूखा हूं : रोनित रॉय
रोनित रॉय ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, "मैं अभी बहुत भूखा हूं। मुझे हमेशा से यह भूख थी। लेकिन मैं अभी अपनी जिंदगी के सबसे भूखे दौर दौर में चल रहा हूं।"
Image credits: Instagram
Hindi
कभी रिटायर नहीं हो सकते रोनित रॉय
रोनित ने कैप्शन में आगे लिखा है, "मैं कभी रिटायर नहीं हो सकता। यह मेरे दिमाग में भी नहीं आता है। दो-तीन दिन गोवा में चिल करना ठीक है, लेकिन मैं इससे ज्यादा घर पर नहीं बैठ सकता।"
Image credits: Instagram
Hindi
अगले 25 साल और काम करना चाहते हैं रोनित रॉय
रोनित लिखते हैं, "मुझे हमेशा काम करना है। मैं अगले 25 साल के लिए ऐसा सोचता हूं। जाहिरतौर पर मैं फिट नहीं हूं तो काम नहीं कर सकता।"
Image credits: Instagram
Hindi
25-30 साल के युवाओं से रोनित रॉय का मुकाबला
रोनित के मुताबिक़, वे अपनी उम्र के लोगों को कॉम्पिटेटिव नहीं मानते हैं, बल्कि वे 25-30 साल के युवाओं को मुकाबला देना चाहते हैं। वे कहते हैं, "उनसे बेहतर बनना है। यही लड़ाई है।"
Image credits: Instagram
Hindi
क्या है रोनित रोनित रॉय की फिटनेस का राज
रोनित रॉय 16/8 इंटरमिटेंट डाइट पर हैं। यानी कि वे अपना खाना-पीना दिन के 8 घंटे अंदर करते हैं और बाकी 16 घंटे वे भूखे रहते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रोनित रॉय के खाने में यह होता है शामिल
रोनित के खाने में लो कार्ब, हाई प्रोटीन वाली चीजें शामिल होती हैं। वे कहते हैं, "कुछ सप्ताह से मैं वीगन हूं। मैंने अंडे भी छोड़ दिए हैं। यह मुश्किल है, लेकिन मैनेज करना पड़ता है।"