Hindi

30 साल में इतने बदल गए हैं टीवी के कृष्णा, पहचानना हुआ मुश्किल

Hindi

सर्वदमन डी बनर्जी का बदला रूप

1993 में रामानंद सागर के मेथेलॉजिकल शो कृष्णा में भगवान श्री कृष्ण की भूमिका निभाने वाले एक्टर सर्वदमन डी बनर्जी 30 साल में काफी बदल गए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वायरल हुईं सर्वदमन की फोटोज

सर्वदमन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में सर्वदमन 58 साल की उम्र में काफी फिट नजर आ रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सर्वदमन को नहीं पहचान पा रहे फैंस

हालांकि फैंस को सर्वदमन डी बनर्जी को पहचानने में काफी मुश्किल हो रही है। इन तस्वीरों में वो बेहद अलग नजर आ रहे हैं। उनका पूरा लुक और स्टाइल ही चेंज हो गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मेडीटेशन सेंटर चलाते हैं सर्वदमन

​सर्वदमन इन दिनों ऋषिकेश में रह रहे हैं और वहीं पर अपना मेडीटेशन सेंटर चला रहे हैं। इसके अलावा वो वहां पर एक एनजीओ भी चलाते हैं, जिसका नाम है पंख।

Image credits: Instagram
Hindi

सर्वदमन ने की 1985 में अपने करियर की शुरुआत

सर्वदमन डी बनर्जी ने 1985 में तेलुगू फिल्म 'श्री दत्ता दर्शन' से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें अपने करियर में असली पहचान रामानंद सागर के शो कृष्णा से मिली।

Image credits: Instagram
Hindi

2015 में पॉपुलर फिल्म में आ चुके हैं नजर

सर्वदमन ने 2015 में 'एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में भी देखा गया। इस फिल्म में उन्होंने चंचल नाम के एक व्यक्ति का किरदार निभाया था।

Image credits: Instagram
Hindi

फैंस नहीं भूल पाए हैं कृष्णा का किरदार

वहीं सर्वदमन तेलुगू फिल्म 'गॉडफादर' में भी नजर आ चुके हैं। हालांकि पिछले कई सालों से सर्वदमन टीवी की दुनिया से दूर हैं, लेकिन फैंस उनके इस किरदार को आज तक नहीं भूल पाए हैं।

Image credits: Instagram

'रामायण' के इन 15 अहम किरदारों का हो चुका निधन, 4 तो 90s में ही चल बसे

Anupamaa Spoiler: माया की मौत से छोटी अनु को लगेगा सदमा

इस एक वजह से 'रामायण' में हनुमान नहीं बनना चाहते थे दारा सिंह

Anupamaa Spoiler: बड़ी साजिश में फंस जाएगी अनुपमा