Anupamaa Spoiler: बड़ी साजिश में फंस जाएगी अनुपमा
Hindi

Anupamaa Spoiler: बड़ी साजिश में फंस जाएगी अनुपमा

माया की मौत से सबको लगेगा शॉक
Hindi

माया की मौत से सबको लगेगा शॉक

टीवी शो 'अनुपमा' में ड्रामें कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। शो के आने वाले एपिसोड में माया की मौत हो जाएगी और इससे पूरा परिवार सदमे में चला जाएगा।

Image credits: Social Media
बरखा की बात से परेशान हेगी अनुपमा
Hindi

बरखा की बात से परेशान हेगी अनुपमा

लेकिन ऐसे वक्त में अनुपमा की जेठानी बरखा कुछ ऐसा कहेगी, जिससे अनुपमा अपने फैसले पर दोबारा सोचने के लिए मजबूर हो जाएगी।

Image credits: Social Media
सारी हदें पार करेगी बरखा
Hindi

सारी हदें पार करेगी बरखा

दरअसल माया की अर्थी रखी रहेगी, वहीं पर बरखा कहेगी कि छोटी अनु की किस्मत ही खराब है। एक मां ऊपर चली गई और दूसरी मां अमेरिका जा रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा-अनुज को सताएगी छोटी अनु की चिंता

यह सब सुनने के बाद अनुपमा परेशान हो जाएगी और सोचने लगेगी कि उसके चले जाने से छोटी अनु का क्या होगा। वहीं इस बात को सोच-सोच कर अनुज कपाड़िया भी अपनी बेटी को लेकर चिंतित रहेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज करेगा अनुपमा को सपोर्ट

फिर अनुपमा को परेशान देखकर उसका एक्स सबैंड वनराज शाह उससे कहेगा कि दूसरों की बातों पर ध्यान मत दो और अपने सपनों को पूरा करो।

Image credits: Social Media
Hindi

काव्या देगी अपनी शादी को दूसरा मौका

दूसरी ओर काव्या, वनराज के साथ रहने और अपनी शादी को अपने बच्चे के खातिर एक और मौका देने का फैसला करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या फैसला लेगी अनुपमा

क्या अनुपमा छोटी अनु के लिए अपने सपनों को तोड़ देगी या वो सबको छोड़कर विदेश चली जाएगी। अब आने वाले एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा आखिर क्या फैसला लेती है।

Image credits: Social Media

GHKKPM की सावी की जानें नेटवर्थ, ब्रेक के लिए किया 8 साल स्ट्रगल

Anupamaa के 5 नए ट्विस्ट: माया को जमकर खरी खोटी सुनाएगी छोटी अनु

अब कहां हैं 'रामायण' की कैकेयी पद्मा खन्ना? कैसे कर रही हैं गुजारा

इस सावन पर ट्राई करें Anupamaa के 8 लुक्स