Anupamaa के 5 नए ट्विस्ट: माया को जमकर खरी खोटी सुनाएगी छोटी अनु
TV Jul 04 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा करेगी माया को माफ
अनुपमा में ट्विस्ट और टर्न कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अब शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, माया को समझाएगी और उसे माफ कर देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
माया को होगा पछतावा
अनु की यह बातें सुनने के बाद माया मन में सोचेगी कि अनु के साथ बुरा व्यवहार करके उसने सबसे बड़ा पाप किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी सुन लेगी सारी बात
इसके बाद दिखाया जाएगा कि छोटी अनु, अनुपमा-माया की बातें सुन लेगी और अनुपमा से कहेगी कि माया ने आपको कितना परेशान किया, इसके बाद भी आपने उन्हें माफ कर दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
माया की क्लास लगाएगी छोटी अनु
अनुपमा से बात करने के बाद छोटी अनु, माया के पास जाएगी और माया को उल्टा सीधा सुनाएगी। छोटी कहेगी कि आपने मम्मी को परेशान क्यों किया। आप सबसे बुरे हो।
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी अनु, माया को सुनाएगी खरी खोटी
इसके बाद वो माया के ऊपर इल्जाम लगाते हुए कहेगी कि तुम कभी अच्छी मां थी ही नहीं, तुम केवल माया हो।
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी की बातें सुन टूट जाएगी माया
छोटी की यह सब बातें सुनकर माया टूट जाएगी और बुरी तरह रोने लगेगी। इसके बाद माया को अपनी गलतियों का अहसास होगा और वो अनु से माफी मांगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
शो से माया का ट्रैक हो जाएगा खत्म
माफी मांगने के बाद अनुपमा को बचाने के चक्कर में माया का एक्सीडेंट हो जाएगा और ऐसे हमेशा-हमेशा के लिए शो से माया का ट्रैक खत्म हो जाएगा।