Hindi

अब कहां हैं 'रामायण' की कैकेयी पद्मा खन्ना? कैसे कर रही हैं गुजारा

Hindi

टीवी पर फिर से आ रही 'रामायण'

रामानंद सागर का पॉपुलर पौराणिक सीरियल 'रामायण' एक बार फिर टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा है और दर्शक इसे एन्जॉय भी कर रहे हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

'रामायण' में कैकेयी की अहम भूमिका

'रामायण' में भगवान राम की सौतेली मां कैकेयी का महत्वपूर्ण रोल है। ये राम की वही मां हैं, जिन्होंने उन्हें 14 साल के वनवास दिलवाया था।

Image credits: Twitter
Hindi

टीवी शो 'रामायण' में कौन बनी थी कैकेयी

टीवी शो 'रामायण' में कैकेयी का किरदार एक्ट्रेस पद्मा खन्ना ने निभाया था, जो 60 और 70 के दशक की पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पद्मा खन्ना ने ठुकरा दिया था कैकेयी का रोल

बताया जाता है कि पद्मा खन्ना को जब कैकेयी का रोल ऑफर हुआ तो उन्होंने इसे बेहद निगेटिव रोल बताते हुए करने से इनकार कर दिया था।

Image credits: Facebook
Hindi

फिर कैसे कैकेयी बनने को मानीं पद्मा खन्ना?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रामानंद सागर ने कहा, "लोग रामायण के हर किरदार को भूल जाएंगे, लेकिन कैकेयी को नहीं भूल पाएंगे।" इसके बाद पद्मा यह रोल करने को मान गईं।

Image credits: Instagram
Hindi

तब तक पद्मा को कम फ़िल्में मिलने लगी थीं

1987 में जब पद्मा 'रामायण' के लिए सिलेक्ट हुईं, तब तक उन्हें फ़िल्में मिलना कम हो गया था। 'रामायण' के बाद भी उन्होंने बमुश्किल 2-3 फ़िल्में ही की हैं।

Image credits: Google
Hindi

डायरेक्टर से की पद्मा खन्ना ने शादी

पद्मा खन्ना ने 80 के दशक में डायरेक्टर जगदीश एल. सिडाना से शादी की और फिर वे न्यू जर्सी में सेटल हो गईं। सिडाना का निधन हो चुका है।

Image credits: Instagram
Hindi

एक बेटे की मां हैं पद्मा खन्ना

पद्मा खन्ना एक बेटे की मां हैं, जिसका नाम अक्षर है। वैसे पद्मा के पति जगदीश एल. सिडाना की पहली शादी से एक बेटी भी है, जिसका नाम नेहा है।

Image credits: Twitter
Hindi

यूएस में डांस एकेडमी चलाती हैं पद्मा खन्ना

बताया जाता है यूएस शिफ्ट होने के बाद पद्मा खन्ना ने वहां इंडियानिका नाम की डांस एकेडमी खोली, जहां वे हर वर्ग के लोगों को क्लासिकल डांस सिखाती हैं।

Image credits: Twitter

इस सावन पर ट्राई करें Anupamaa के 8 लुक्स

GHKKPM Spoiler: विराट-सई जैसी हूबहू होगी ईशान और सवी की पहली मुलाकात

Anupamaa के 3 नए ट्विस्ट: शो में होगी नए विलेन की एंट्री!

Bigg Boss के 10 सबसे गंदे कंटेस्टेंट, ऐसी गंद मचाई की पूछो मत...