Hindi

GHKKPM Spoiler: विराट-सई जैसी हूबहू होगी ईशान और सवी की पहली मुलाकात

Hindi

घर से भागेगी सवी

'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों सवि की शादी की बातचीत हो रही है। शो में अब तक आपने देखा की जिस दिन सवि को लड़के वाले देखने आने वाले होते हैं, उसी दिन वो भाग जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

दोस्तों से भिछड़ जाएगी सवि

अब अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि घर से भागने के बाद सवि अपने दोस्तों से भिछड़ जाएगी और अकेले ही नागपुर पहुंच जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि की होगी ईशान से मुलाकात

शो में सवि अपने कॉलेज के लिए लेट हो जाएगी। उसी समय वहां से ईशान और रावी कार से गुजर रहे होंगे। तभी एकदम से उनकी कार का शीशा फूटेगा। ईशान कार से बाहर आकर पूछेगा कि यह किसने किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि बनाएगी ईशान को बेवकूफ

इतनी देर में सवि पेड़ के पीछे से बाहर निकलकर आएगी। वो दोनों को बेवकूफ बनाते हुए कहेगी कि यह हरकत बच्चों ने की है। वो कहेगी कि उसने कुछ बच्चों को भागते हुए भी देखा है।

Image credits: Social Media
Hindi

बिना पूछे ईशान की घाड़ी पर बैठ जाएगी सवि

उसके बाद सवि जल्दी से रीवा की सीट पर बैठ जाएगी। इस वजह से रीवा को पीछे बैठना पड़ेगा। रीवा को ये देखकर बहुत गुस्सा आएगा कि सवि बिना पूछे उसकी सीट पर कैसे बैठ गई?

Image credits: Social Media
Hindi

सवि करेगी खुलासा

हालांकि ईशान और रीवा उस वक्त कुछ नहीं कह पाएंगे। इसके बाद ईशान, सवि से कहेगा कि वो बच्चे कहां हैं। उतनी देर में सवि का कॉलेज आ जाएगा और वो कहेगी 'सॉरी मैंने आपसे झूठ बोला था'।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान को आएगा सवि पर गुस्सा

सवि आगे कहेगी, 'मैं तो कॉलेज जाने के लिए लिफ्ट ढूंढ रही थी, कोई लिफ्ट नहीं मिली तो मैंने गुलेल से आपका शीशा तोड़ दिया, सॉरी। ये बत सुनकर ईशान को बहुत गुस्सा आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान-सवि की पहली मुलाकात रहेगी यादगार

ऐसे ईशान और सवि की पहली मुलाकात काफी यादगार रह जाएगी और इस मुलाकात को ईशान भूल नहीं पाता है।

Image credits: Social Media

Anupamaa के 3 नए ट्विस्ट: शो में होगी नए विलेन की एंट्री!

Bigg Boss के 10 सबसे गंदे कंटेस्टेंट, ऐसी गंद मचाई की पूछो मत...

1 एपिसोड का लाखों लेने वाली भारती सिंह को इसलिए मार देना चाहती थी मां

GHKKPM Spoiler: भवानी कराने जा रही सावी की शादी, ये हैं 5 नए ट्विस्ट