भारती सिंह का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा है। बचपन में उन्हें दो वक्त की रोटी तक नसीब होती थी। जब वह 2 साल की थी तभी उनके पिता का निधन हो गया था।
भारती सिंह के घर के हालात काफी खराब थे। उनकी मां को घर चलाना और बच्चों को पालना मुश्किल होता था, इसलिए उनकी मां उन्हें पैदा नहीं करना चाहती थी क्योंकि पहले से ही उनके 2 बच्चे थे।
भारती सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां ने उन्हें जन्म देने से पहले कई बार मारने की कोशिश की, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
कम ही लोग जानते हैं कि भारती सिंह पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट है। वह राइफल शूटर बनना चाहती थी, लेकिन वह कॉमेडियन बन गईं।
भारती सिंह ने बताया था कि उनकी घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उन्होंने एक्टिंग लाइन में करियर बनाने की सोची। इस फील्ड में अच्छा पैसा है।
जब भारती सिंह की मुलाकात कपिल शर्मा से हुई और उन्हीं की सलाह पर भारती ने लाफ्टर चैलेंज का ऑडिशन दिया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
भारती सिंह एक फेमस कॉमेडियन है। एक एपिसोड के लिए भारती 6-7 लाख रुपए चार्ज करती हैं। महीने में वह तकरीबन 25 लाख रुपए कमाती हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो भारती सि्ंह के पास तकरीबन 23 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। वहीं, उनके गैराज में कई लग्जरी गाड़ियां भी खड़ी हैं।