Hindi

1 एपिसोड का लाखों लेने वाली भारती सिंह को इसलिए मार देना चाहती थी मां

Hindi

गरीबी में गुजरा भारती सिंह का बचपन

भारती सिंह का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा है। बचपन में उन्हें दो वक्त की रोटी तक नसीब होती थी। जब वह 2 साल की थी तभी उनके पिता का निधन हो गया था।

Image credits: bharti singh instagram
Hindi

भारती सिंह को पैदा नहीं करना चाहती था मां

भारती सिंह के घर के हालात काफी खराब थे। उनकी मां को घर चलाना और बच्चों को पालना मुश्किल होता था, इसलिए उनकी मां उन्हें पैदा नहीं करना चाहती थी क्योंकि पहले से ही उनके 2 बच्चे थे।

Image credits: bharti singh instagram
Hindi

भारती सिंह को मारने की कई बार की कोशिश

भारती सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां ने उन्हें जन्म देने से पहले कई बार मारने की कोशिश की, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

Image credits: bharti singh instagram
Hindi

राइफल शूटर बनना चाहती थी भारती सिंह

कम ही लोग जानते हैं कि भारती सिंह पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट है। वह राइफल शूटर बनना चाहती थी, लेकिन वह कॉमेडियन बन गईं।

Image credits: bharti singh instagram
Hindi

पैसा कमाने एक्टिंग लाइन में आई भारती सिंह

भारती सिंह ने बताया था कि उनकी घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उन्होंने एक्टिंग लाइन में करियर बनाने की सोची। इस फील्ड में अच्छा पैसा है।

Image credits: bharti singh instagram
Hindi

भारती सिंह ने दिया लाफ्टर चैलेंज का ऑडिशन

जब भारती सिंह की मुलाकात कपिल शर्मा से हुई और उन्हीं की सलाह पर भारती ने लाफ्टर चैलेंज का ऑडिशन दिया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Image credits: bharti singh instagram
Hindi

एक एपिसोड का इतना चार्ज करती हैं भारती सिंह

भारती सिंह एक फेमस कॉमेडियन है। एक एपिसोड के लिए भारती 6-7 लाख रुपए चार्ज करती हैं। महीने में वह तकरीबन 25 लाख रुपए कमाती हैं। 

Image credits: bharti singh instagram
Hindi

23 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन है भारती सिंह

रिपोर्ट्स की मानें तो भारती सि्ंह के पास तकरीबन 23 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। वहीं, उनके गैराज में कई लग्जरी गाड़ियां भी खड़ी हैं। 

Image credits: bharti singh instagram

GHKKPM Spoiler: भवानी कराने जा रही सावी की शादी, ये हैं 5 नए ट्विस्ट

Anupama 7 Big Twist: माया की होगी दर्दनाक मौत

Anupamaa के आगे हुए सब पानी-पानी, TRP की लिस्ट में यहां है GHKKPM

1 भयानक सच देख जब खौफ में आई 'बालिका वधू', फिर ऐसे कम किया 13 Kg वजन