GHKKPM Spoiler: भवानी कराने जा रही सावी की शादी, ये हैं 5 नए ट्विस्ट
Hindi

GHKKPM Spoiler: भवानी कराने जा रही सावी की शादी, ये हैं 5 नए ट्विस्ट

भवानी-सावी की हुई बहस
Hindi

भवानी-सावी की हुई बहस

टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' विराट और सई के जाने के बाद भवानी पूरे घर को संभाल रही है। इससे पहले देखा गया था कि भवानी, सावी की शादी और करियर को लेकर उससे बहस करती है।

Image credits: Social Media
भवानी कराएगी सावी की शादी
Hindi

भवानी कराएगी सावी की शादी

वहीं सावी नोट बेचकर पैसे कमाती है। इसके बाद भवानी, सावी को शादी करने के लिए मजबूर करेगी। वो उसे यह भी बताएगी कि एक परिवार जल्द ही उससे मिलने आ रहा है।

Image credits: Social Media
हरिणी करेगी सावी के प्लान का पता
Hindi

हरिणी करेगी सावी के प्लान का पता

इसके बाद हरिणी सावी से मिलने जाएगी। हरिणी को विश्वास नहीं हो रहा होता है कि सावी दूल्हे को देखने के लिए सहमत हो गई है या उसके दिमाग में कोई और प्लान चल रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

सावी ने किया प्लान खुलासा

हरिणी की योजना सफल हो जाएगी क्योंकि सावी गलती से अपना इरादा उसे बता देगी। सावी कहेगी कि जिस दिन उसे लड़के से मिलना है, उसे तभी कंपटीशन में हिस्सा लेने के लिए बाहर जाना है।

Image credits: Social Media
Hindi

सावी की बातें सुन हरिणी घबराई

हरिणी को लगेगा कि यह कंपटीशन कॉलेज में होगा, लेकिन सावी बताएगी कि उसे इसके लिए नागपुर जाना होगा। हरिणी इसके बारे में जानकर घबरा जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या हिरनी करेगी सावी का सपोर्ट

लेकिन सावी उसे चुप कराएगी और हरिणी से वापस आने तक स्थिति को संभालने के लिए कहगी, लेकिन हरिणी उसे मना कर देगी क्योंकि उसे डर होगा कि निश्चित रूप से कुछ गलत हो सकता है।

Image credits: Social Media

Anupama 7 Big Twist: माया की होगी दर्दनाक मौत

Anupamaa के आगे हुए सब पानी-पानी, TRP की लिस्ट में यहां है GHKKPM

1 भयानक सच देख जब खौफ में आई 'बालिका वधू', फिर ऐसे कम किया 13 Kg वजन

EID 2023 पर कॉपी करें Anupamaa के ये 7 स्टाइलिश लुक्स