Hindi

Bigg Boss के 11 सबसे गंदे कंटेस्टेंट, ऐसी गंद मचाई की हर जगह थू थू हुई

Hindi

जैद हदीद ने पेंट उतारी

बिग बॉस OTT सीजन 2 में नजर आ रहे जैद हदीद ने हाल ही में बेबिका ध्रुवे के साथ हुई फाइट के दौरान अपनी पेंट उतार दी थी।

Image credits: Twitter
Hindi

जैद हदीद-आकांक्षा पुरी का लिपलॉक

आकांक्षा पुरी के साथ जैद हदीद का लिपलॉक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था, जिसे लेकर शो के होस्ट सलमान खान ने दोनों को फटकार लगाई थी।

Image credits: Twitter
Hindi

पुनीत सुपरस्टार का बेहूदापन

बिग बॉस OTT के दूसरे सीजन में ही बतौर कंटेस्टेंट आए पुनीत सुपरस्टार को खुद पर टूथ पेस्ट और हैंड वॉश उड़ेलने की वजह से पहले दिन ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

Image credits: Twitter
Hindi

स्वामी ओम ने पेशाब फेंकी

'बिग बॉस 10' में कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे स्वामी ओम ने को-कंटेस्टेंट बानी जे. पर अपनी पेशाब फेंककर विवाद खड़ा किया था। इसके बाद उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

Image credits: Twitter
Hindi

मधुरिमा तुली का पैन हमला

'बिग बॉस 13' में नजर आईं एक्ट्रेस मधुरिमा तुली उस वक्त लोगों के निशाने पर रही थीं, जब उन्होंने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह को फ्राइंग पैन से पीटा था।

Image credits: Twitter
Hindi

अर्चना गौतम ने पकड़ी गर्दन

'बिग बॉस 16' में अर्चना गौतम काफी विवादों में रही थीं। उन्होंने एक फाइट के दौरान शिव ठाकरे का गला पकड़ लिया था। इसके तुरंत बाद उन्हें शो से निकाल दिया गया था।

Image credits: Twitter
Hindi

बाउंड्री पर चढ़े राहुल महाजन

'बिग बॉस 2' के कंटेस्टेंट रहे राहुल महाजन शो के दौरान बाउंड्री पर चढ़कर वहां से भागने की कोशिश करते पकड़े गए थे। उनकी जमकर आलोचना हुई थी।

Image credits: Twitter
Hindi

जुबैर खान की बदजुबानी

जुबैर खान 'बिग बॉस 13' में को-कंटेस्टेंट्स के साथ बदजुबानी करते नजर आए थे। उन्हें अर्सी खान के लिए भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया था। यहां तक कि वे सुसाइड की कोशिश भी कर चुके थे।

Image credits: Twitter
Hindi

अरमान कोहली सेक्सुअल हैरेसमेंट

'बिग बॉस 7' में अरमान कोहली ने सोफिया हयात से बदसलूकी की थी। सोफिया ने उनके खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस फाइल किया था, जिसके बाद वे 'बिग बॉस' के घर से ही अरेस्ट भी हुए थे।

Image credits: Twitter
Hindi

कमाल आर खान का बोतल से हमला

कमाल आर खान उर्फ़ केआरके ने 'बिग बॉस 3' के दौरान फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा पर बोतल फेंककर मारी थी, जो शमिता शेट्टी को जाकर लगी थी। इसके बाद उन्हें शो से निकाल दिया गया था।

Image credits: Twitter
Hindi

गौतम गुलाटी का बाथरूम रोमांस

'बिग बॉस 8' में गौतम गुलाटी को सुपरमॉडल डिएंड्रा सॉरेस को बाथरूम में रहस्यमयी गिफ्ट दिया था और फिर कैमरे पर उन्हें Kiss भी किया था। उनका यह इंसिडेंट काफी चर्चा में रहा था।

Image credits: Twitter

1 एपिसोड का लाखों लेने वाली भारती सिंह को इसलिए मार देना चाहती थी मां

GHKKPM Spoiler: भवानी कराने जा रही सावी की शादी, ये हैं 5 नए ट्विस्ट

Anupama 7 Big Twist: माया की होगी दर्दनाक मौत

Anupamaa के आगे हुए सब पानी-पानी, TRP की लिस्ट में यहां है GHKKPM