Hindi

Anupamaa के 3 नए ट्विस्ट: शो में होगी नए विलेन की एंट्री!

Hindi

माया ने किया था अनु का अपमान

अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि माया, अनु का खूब अपमान करती है और उसे जमकर खरी खोटी सुनाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

माया को होगा गलतियों का अहसास

लेकिन अब अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल माया को अपनी गलतियों का अहसास हो जाएगा और वो अनुपमा के पैरों में गिरकर रोते हुए उससे माफी मांगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

माया का रो-रोकर होगा बुरा हाल

बहुत रोने की वजह से माया को खांसी आने लगेगी, जिसके बाद अनुपमा पास की दुकान से माया के लिए पानी खरीदने जाएगी। लेकिन रोड क्रॉस करते समय अनुपमा के पीछे एक तेज स्पीड की ट्रक आ जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

माया ने बचाई अनुपमा की जान

तभी अनुपमा को बचाने के लिए माया उसके पीछे दौड़ेगी और फिर अनुपमा को धक्का मार देगी और अनु, अनुज की गोद में जाकर गिर जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

शो से माया का चैप्टर हुआ खत्म

लेकिन अनु को बचाते हुए माया का एक्सीडेंट हो जाएगा। काफी चोट लगने के बाद माया वहीं पर दम तोड़ देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज को लगेगा शॉक

यह सब देखने के बाद अनुपमा और अनुज को बहुत बड़ा शॉक लगेगा। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि यह खबर सुनने के बाद छोटी का क्या हाल होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा में होगी नए विलेन की एंट्री

माया शो में विलेन थी, अब उसकी मौत के बाद मेकर्स जल्द ही नया विलेन कहानी में लेकर आएंगे। हालांकि ये विलेन कौन होगा इसका खुलासा नहीं हुआ है।

Image credits: Social Media

Bigg Boss के 10 सबसे गंदे कंटेस्टेंट, ऐसी गंद मचाई की पूछो मत...

1 एपिसोड का लाखों लेने वाली भारती सिंह को इसलिए मार देना चाहती थी मां

GHKKPM Spoiler: भवानी कराने जा रही सावी की शादी, ये हैं 5 नए ट्विस्ट

Anupama 7 Big Twist: माया की होगी दर्दनाक मौत