इस एक वजह से 'रामायण' में हनुमान नहीं बनना चाहते थे दारा सिंह
TV Jul 05 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Twitter
Hindi
दारा सिंह को कैसे मिला था हनुमान का रोल?
रामानंद सागर की 'रामायण' में हनुमान का किरदार दारा सिंह को इत्तेफाक से मिला था। बताया जाता है कि जब सागर इस शो की कास्टिंग कर रहे थे तो उन्होंने दारा सिंह को फोन किया था।
Image credits: Twitter
Hindi
रामानंद सागर ने दारा सिंह से क्या कहा था?
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रामानंद सागर ने दारा सिंह को फोन किया और सीधे तौर पर कहा, "दारा तुम मेरे नए टीवी सीरियल में हनुमान का किरदार निभा रहे हो।"
Image credits: Twitter
Hindi
दारा सिंह ने कर दिया था हनुमान बनने से इनकार
दारा सिंह ने रामानंद सागर की बात सुनी और कहा, "सागर साहब मेरी उम्र 60 की हो गई है। उछल कूद मुझसे ना होगी। आप किसी जवान लड़के को इस रोल में क्यों नहीं ले लेते।"
Image credits: Twitter
Hindi
रामानंद सागर ने दारा सिंह की एक ना सुनी
रामानंद सागर ने दारा सिंह की बात को नजरअंदाज़ किया और फोन पर ही कहा, "हनुमान के किरदार के लिए तुम ही परफेक्ट हो।" इसके बाद दारा आगे कुछ ना कह सके।
Image credits: Twitter
Hindi
लोग करने लगे थे दारा सिंह के हनुमान रूप की पूजा
दारा सिंह ने अनुमान का किरदार इतनी शिद्दत से निभाया कि लोग उन्हें असली हनुमान समझने लगे थे और उनके इस रूप की पूजा करने लगे थे।
Image credits: Twitter
Hindi
रामायण में डब कराए गए थे दारा सिंह के डायलॉग्स
बताया जाता कि 'रामायण' में हनुमान बने दारा सिंह के डायलॉग्स किसी और से डब कराए गए थे। जबकि इसी रोल को जब उन्होंने 'महाभारत' में निभाया तो उन्होंने खुद डायलॉग्स बोले थे।
Image credits: Twitter
Hindi
पूरी 'रामायण' देखने के बाद दारा ने ली थी अंतिम सांस
2012 में जब दारा सिंह बीमार पड़े तो उन्होंने फिर से पूरी 'रामायण' देखने की इच्छा जाहिर की। 15 दिन में उन्होंने पूरे 78 एपिसोड देखे और फिर 12 जुलाई 2012 को दुनिया को अलविदा कह दिया।