रामानंद सागर की 'रामायण' में हनुमान का किरदार दारा सिंह को इत्तेफाक से मिला था। बताया जाता है कि जब सागर इस शो की कास्टिंग कर रहे थे तो उन्होंने दारा सिंह को फोन किया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रामानंद सागर ने दारा सिंह को फोन किया और सीधे तौर पर कहा, "दारा तुम मेरे नए टीवी सीरियल में हनुमान का किरदार निभा रहे हो।"
दारा सिंह ने रामानंद सागर की बात सुनी और कहा, "सागर साहब मेरी उम्र 60 की हो गई है। उछल कूद मुझसे ना होगी। आप किसी जवान लड़के को इस रोल में क्यों नहीं ले लेते।"
रामानंद सागर ने दारा सिंह की बात को नजरअंदाज़ किया और फोन पर ही कहा, "हनुमान के किरदार के लिए तुम ही परफेक्ट हो।" इसके बाद दारा आगे कुछ ना कह सके।
दारा सिंह ने अनुमान का किरदार इतनी शिद्दत से निभाया कि लोग उन्हें असली हनुमान समझने लगे थे और उनके इस रूप की पूजा करने लगे थे।
बताया जाता कि 'रामायण' में हनुमान बने दारा सिंह के डायलॉग्स किसी और से डब कराए गए थे। जबकि इसी रोल को जब उन्होंने 'महाभारत' में निभाया तो उन्होंने खुद डायलॉग्स बोले थे।
2012 में जब दारा सिंह बीमार पड़े तो उन्होंने फिर से पूरी 'रामायण' देखने की इच्छा जाहिर की। 15 दिन में उन्होंने पूरे 78 एपिसोड देखे और फिर 12 जुलाई 2012 को दुनिया को अलविदा कह दिया।