Anupamaa Spoiler: माया की मौत से छोटी अनु को लगेगा सदमा
TV Jul 07 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
माया की हुई मौत
टीवी शो 'अनुपमा' में हर दिन एक नया मोड़ आता जा रहा है। शो में अब तक दिखाया गया कि अनु की जान बचाने के चक्कर में माया की मौत हो जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी अनु को लगेगा सदमा
अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माया की मौत की खबर सुनने के बाद से छोटी अनु सदमे में चली जाएगी। वहीं अनुज और अनुपमा पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
माया की मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराएगी अनु
अनुपमा, अनुज से कहेगी कि माया की मौत उसकी वजह से हुई है और वो माया की आखिरी बातों को भुला नहीं पाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
बरखा बनाएगी नया प्लान
अनुपमा की यह बातें बरखा सुन लेगी। उसके बाद वो छोटी अनु को अनुपमा के खिलाफ उल्टा सीधा समझाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
बरखा मारेगी अनु को ताने
इसके अलावा बरखा अनु को अमेरिका जाने पर भी ताना मारेगी। वो कहेगी कि जब छोटी अनु को अनुपमा की सबसे ज्यादा जरूरत है, तब अनु उसे छोड़कर अपने सपने को पूरा करने के लिए जा रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या सच में अमेरिका जाएगी अनुपमा
बरखा की यह बातें सुनने के बाद अनुपमा अपने फैसले पर दोबारा सोचेगी। अब अनुपमा अमेरिका जाती है या नहीं ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।