Hindi

Anupamaa Spoiler: माया की मौत से छोटी अनु को लगेगा सदमा

Hindi

माया की हुई मौत

टीवी शो 'अनुपमा' में हर दिन एक नया मोड़ आता जा रहा है। शो में अब तक दिखाया गया कि अनु की जान बचाने के चक्कर में माया की मौत हो जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

छोटी अनु को लगेगा सदमा

अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माया की मौत की खबर सुनने के बाद से छोटी अनु सदमे में चली जाएगी। वहीं अनुज और अनुपमा पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

माया की मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराएगी अनु

अनुपमा, अनुज से कहेगी कि माया की मौत उसकी वजह से हुई है और वो माया की आखिरी बातों को भुला नहीं पाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

बरखा बनाएगी नया प्लान

अनुपमा की यह बातें बरखा सुन लेगी। उसके बाद वो छोटी अनु को अनुपमा के खिलाफ उल्टा सीधा समझाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

बरखा मारेगी अनु को ताने

इसके अलावा बरखा अनु को अमेरिका जाने पर भी ताना मारेगी। वो कहेगी कि जब छोटी अनु को अनुपमा की सबसे ज्यादा जरूरत है, तब अनु उसे छोड़कर अपने सपने को पूरा करने के लिए जा रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या सच में अमेरिका जाएगी अनुपमा

बरखा की यह बातें सुनने के बाद अनुपमा अपने फैसले पर दोबारा सोचेगी। अब अनुपमा अमेरिका जाती है या नहीं ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।

Image credits: Social Media

इस एक वजह से 'रामायण' में हनुमान नहीं बनना चाहते थे दारा सिंह

Anupamaa Spoiler: बड़ी साजिश में फंस जाएगी अनुपमा

GHKKPM की सावी की जानें नेटवर्थ, ब्रेक के लिए किया 8 साल स्ट्रगल

Anupamaa के 5 नए ट्विस्ट: माया को जमकर खरी खोटी सुनाएगी छोटी अनु