Anupama के 5 नए ट्विस्ट:छोटी अनु को पता चल जाएगी माया की मोत की सच्चाई
TV Jul 08 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
माया की मौत से सब हुए शॉक
टीवी शो 'अनुपमा' में ड्रामें कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुपमा को बचाते हुए माया की मौत हो जाती है। इस खबर से सभी को शॉक लगता है।
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी अनु को डांट देगा अनुज
अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि छोटी अनु, अनुज से अपनी मां माया से मिलने की मांग करेगी। यह सब सुनने के बाद अनुज उसे डांट देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
बरखा लगाएगी अनुपमा पर इल्जाम
इसके बाद बरखा बार-बार अनुज से माया की मौत का कारण पूछेगी। ऐसे में अनुज बता देगा कि माया की मौत अनुपमा को बचाने की वजह से हुई। इसके बाद बरखा, सारा इल्जाम अनुपमा पर डाल देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
बरखा-अनुज की बातें सुन लेगी छोटी अनु
बरखा की यह बात सुनने के बाद अनुज अपनी नाराजगी जाहिर करेगा। वहीं दोनों की बातों से छोटी अनु की नींद खुल जाएगी और वो बरखा और अनुज की सारी बातें सुन लेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी अनु को आएगा पैनिक अटैक
इसके बाद छोटी अनु को पैनिक अटैक आएगा, जिससे अनुपमा दुविधा में पड़ जाएगी। वो सोचेगी कि क्या उसे अमेरिका जाना चाहिए या यहीं रहकर अपने सबसे छोटे बच्चे की देखभाल करनी चाहिए।
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी अनु का ब्रेनवॉश करगी बरखा
दूसरी ओर बरखा, माया के बारे में सच्चाई जानने के बाद, छोटी अनु का ब्रेनवॉश करने की कोशिश करेगी। वो अनुज-अनु की खुशियों को नष्ट करने के लिए बच्चे को मोहरे के रूप में इस्तेमाल करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या अनुपमा अमेरिका जा पाएगी?
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा अपने जीवन में नई चुनौतियों को कैसे संभालती है। क्या अनुपमा अमेरिका जाएगी या नहीं ये जल्द ही आने वाले एपिसोड में पता चल जाएगा।