Hindi

Anupama के 5 नए ट्विस्ट:छोटी अनु को पता चल जाएगी माया की मोत की सच्चाई

Hindi

माया की मौत से सब हुए शॉक

टीवी शो 'अनुपमा' में ड्रामें कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुपमा को बचाते हुए माया की मौत हो जाती है। इस खबर से सभी को शॉक लगता है।

Image credits: Social Media
Hindi

छोटी अनु को डांट देगा अनुज

अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि छोटी अनु, अनुज से अपनी मां माया से मिलने की मांग करेगी। यह सब सुनने के बाद अनुज उसे डांट देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

बरखा लगाएगी अनुपमा पर इल्जाम

इसके बाद बरखा बार-बार अनुज से माया की मौत का कारण पूछेगी। ऐसे में अनुज बता देगा कि माया की मौत अनुपमा को बचाने की वजह से हुई। इसके बाद बरखा, सारा इल्जाम अनुपमा पर डाल देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

बरखा-अनुज की बातें सुन लेगी छोटी अनु

बरखा की यह बात सुनने के बाद अनुज अपनी नाराजगी जाहिर करेगा। वहीं दोनों की बातों से छोटी अनु की नींद खुल जाएगी और वो बरखा और अनुज की सारी बातें सुन लेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

छोटी अनु को आएगा पैनिक अटैक

इसके बाद छोटी अनु को पैनिक अटैक आएगा, जिससे अनुपमा दुविधा में पड़ जाएगी। वो सोचेगी कि क्या उसे अमेरिका जाना चाहिए या यहीं रहकर अपने सबसे छोटे बच्चे की देखभाल करनी चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

छोटी अनु का ब्रेनवॉश करगी बरखा

दूसरी ओर बरखा, माया के बारे में सच्चाई जानने के बाद, छोटी अनु का ब्रेनवॉश करने की कोशिश करेगी। वो अनुज-अनु की खुशियों को नष्ट करने के लिए बच्चे को मोहरे के रूप में इस्तेमाल करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या अनुपमा अमेरिका जा पाएगी?

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा अपने जीवन में नई चुनौतियों को कैसे संभालती है। क्या अनुपमा अमेरिका जाएगी या नहीं ये जल्द ही आने वाले एपिसोड में पता चल जाएगा।

Image credits: Social Media

30 साल में इतने बदल गए हैं टीवी के कृष्णा, पहचानना हुआ मुश्किल

'रामायण' के इन 15 अहम किरदारों का हो चुका निधन, 4 तो 90s में ही चल बसे

Anupamaa Spoiler: माया की मौत से छोटी अनु को लगेगा सदमा

इस एक वजह से 'रामायण' में हनुमान नहीं बनना चाहते थे दारा सिंह