Anupamaa Spoiler: छोटी अनु खो देगी अपने पैर
Hindi

Anupamaa Spoiler: छोटी अनु खो देगी अपने पैर

छोटी के हेल्थ को लेकर परेशान है अनुज
Hindi

छोटी के हेल्थ को लेकर परेशान है अनुज

टीवी शो 'अनुपमा' में फिर से एक नया ट्विस्ट आने वाला है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अमेरिका जाने की तैयारी कर रही है, जबकि अनुज, छोटी के स्वास्थ्य को लेकर परेशान है।

Image credits: Social Media
अनुज करेगा फैमिली से खास अपील
Hindi

अनुज करेगा फैमिली से खास अपील

अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि छोटी की तबीयत खराब होने के बावजूद अनुज सबसे कहेगा कि नो अनुपमा को इस बारे में कुछ न बताएं।

Image credits: Social Media
घर से भागने की कोशिश करेगी छोटी अनु
Hindi

घर से भागने की कोशिश करेगी छोटी अनु

अनुज सबसे कहता है कि वो चाहता है कि अनु अपने सपने को पूरा करे। इसके बाद छोटी अनु अपनी मां अनुपमा से मिलने के लिए घर से बाहर भागने की कोशिश करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अपने पैर खो देगी छोटी अनु

भागते-भागते वो गिर जाएगी और वहीं पर बेहोश हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना की वजह से उसे अपने पैर गंवाने पड़ सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बापूजी करेंगे छोटी का देखभाल

इसके बाद बापूजी, छोटी अनु से मिलने कपाड़िया हाउस जाएंगे। उनकी मौजूदगी से छोटी को अच्छा महसूस होगा। वो छोटी की देखभाल करेंगे और यहां तक ​​कि अनुज के लिए सहारा भी बनेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या वाकई अमेरिका चली जाएगी अनु

बापूजी अनुज को खुशहाल जीवन जीने के लिए मार्गदर्शन करेंगे और उसे ज्यादा तनाव न लेने की सलाह देंगे। इस बीच अनु अमेरिका जा पाएगी या नहीं इसका तो खुलासा नहीं हुआ है।

Image credits: Social Media

Spoiler: Anupama 2 बनी पाखी, वनराज से बदत्तर निकला अधिक, आएगी नई स्टार

GHKKPM के 5 नए ट्विस्ट: घर से भाग जाएगी सवि

Ramayan की सीता का घर नहीं किसी महल से कम, 10 Inside Photos

पार्टी में बेटों से छोटी दिखीं 45 साल की उर्वशी ढोलकिया, देखें 9 Pics