Anupamaa Spoiler: मालती देवी ने अनुपमा को मारा जोरदार थप्पड़
TV Jul 13 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
छोटी की तबीयत हो रही खराब
अनुपमा के हाई-वोल्टेज ड्रामा ने दर्शकों को बांधे रखा है। शो के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अनु अमेरिका जाने की तैयारी करती है, जबकि छोटी की तबीयत काफी खराब हो जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अमेरिका की ट्रिप को कैंसिल कर देगी अनु
अब शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपने सपनों को ताक पर रख देगी और अमेरिका की ट्रिप को कैंसिल कर देगी और अपनी बेटी के पास चली जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा को पड़ा थप्पड़
फिर अनु, मालती देवी से माफी मांगेगी। वहीं मालती उसे धोखा देने और उसका भरोसा तोड़ने के लिए उसे जोरदार थप्पड़ मारेगी। इसके साथ ही वो अनु की लाइफ को खराब करने का वादा भी करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
बरखा-अधिक हो जाएंगे परेशान
मालती देवी की इस बात को सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा। दूसरी ओर, अनु की कपाड़िया हाउस में वापसी बरखा और अधिक को परेशान कर देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनु के आने से अंकुश हो जाएगा खुश
बरखा, अनुपमा और अनुज को अलग करने की अपनी प्लानिंग को फेल होते देखकर घबरा जाएगी। हालांकि, अंकुश यह जानकर खुश हो जाएगा कि अनु की वापसी से अनुज और छोटी एक खुशहाल जीवन जी सकेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
ऑडियंस का रिएक्शन
अब ऑडियंस अनुपमा की प्रोग्रेस को बर्बाद करने वाले निर्माताओं की निंदा कर रहे हैं। वहीं अन्य लोग सोच रहे हैं कि अनुज और छोटी अनु के साथ अमेरिका क्यों नहीं जा सका।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में आने वाला है लीप
आपको बता दें इस शो में जल्द ही 3 साल का लीप आने वाला है। अब लीप के बाद क्या कुछ नया होगा यह तो शो के टेलिकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा।