Anupamaa के 4 ट्विस्ट: माया की आत्मा से बात करेगी अनुपमा
TV Jul 17 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा ने त्यागे अपने सपने
टीवी शो अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। शो में इस समय दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अपनी छोटी बेटी के लिए अमेरिका जाने का सपना त्याग देती है।
Image credits: Social Media
Hindi
रो-रोकर अनुपमा का हुआ बुरा हाल
अब आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु घर वापस आ जाएगी और रोते हुए अनुज से कहेगी कि वो छोटी अनु के लिए सब कुछ छोड़कर आ गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
मालती देवी सुनाएगी अनु को खरी खोटी
उतनी देर में वहां पर मालती देवी आ जाएगी और अनु को खरी खोटी सुनाएगी। इतने में माफी मांगने के लिए अनु उनके पास दौड़ती हुई जाएगी और पैर छूकर उससे माफी मांगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनु को थप्पड़ मारेगी गुरु मां
इसके बाद गुरुमां अनुपमा को थप्पड़ मार देगी, जिससे हर कोई हैरान रह जाएगा। जैसे ही अनुज उन्हें रोकने की कोशिश करेगा, अनु उसे मना कर देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
पूरी फैमिली करेगी अनुपमा को सपोर्ट
इसके बाद अनुज, अनुपमा को सपोर्ट करेगा और कहेगा कि मालती देवी को अनु को थप्पड़ मारने का अधिकार नहीं है। इसके बाद पूरी फैमिली अनुपमा के लिए खड़ी हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनु छोटी के लिए नहीं गई विदेश
फिर सभी लोग अनु के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए मालती देवी को डांटेंगे। इसके बाद अनुपमा सबसे कहेगी कि वो सिर्फ अपनी बेटी की देखभाल करने के लिए वापस आई है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज को दोषी ठहराएगी मालती देवी
हालांकि मालती देवी, अनुपमा के अमैरिका न जाने का दोषी अनुज को ठहराएगी। उसके दावों को खारिज करते हुए अनु बताएगी कि वो न केवल छोटी के लिए बल्कि माया के लिए भी लौटी है।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में आएगा भूत का एंगल
ऐसे में अब शो में शुरू होगा भूत का एंगल। दरअसल कहा जा रहा है कि शो में दिखाया जाएगा कि अनु, माया की आत्मा से बात कर सकेगी और ऐसे शो में कई नए ट्विस्ट आएंगे।