Hindi

GHKKPM TWIST: अपनी शादी से भागने का डिसिजन लेगी सवि

Hindi

सवि की जबरदस्ती शादी कराएगी भवानी

टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' अब तक दिखाया गया है कि भवानी, सवि की जबरदस्ती शादी कराने जा रही है। वहीं यशवंत, रीवा और ईशान की शादी पक्की कर देता है।

Image credits: Social Media
Hindi

शादी के लिए हां कह देगी सवि

शो में दिखाया जाएगा कि निनांद, सवि को समझाएगा कि उसे भवानी की बात मानकर जल्द शादी कर लेनी चाहिए। वहीं सवि भी उसकी बात नहीं टाल पाएगी और शादी के लिए हां कह देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

शुरु होगी सवि की सगाई की तैयारी

वहीं चव्हाण हाउस में सवि के एगेंजमेंट की तैयारी होती है। हालांकि इससे सवि बिल्कुल भी खुश नहीं होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

3 दिन में ही होगी सवि की शादी

इसके बाद एकदम से लड़केवाले आते हैं और वो कहते हैं कि कुंडली के हिसाब से ये शादी तीन दिन में होनी चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

शादी की बात से घबरा जाएगी सवि

इस बात पर भवानी हामी भर देती हैं और फैसला लेती हैं कि सवि की शादी 3 दिन बाद ही होगी। सवि इस बात को सुनकर काफी घबरा जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अपनी शादी से भाग जाएगी सवि

आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि अश्विनी सवि का साथ देगी। वो सवि के सपनों को पूरा करने के लिए उसे शादी से भाग जाने के लिए कहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान को गुड न्यूज देगी रीवा

वहीं रीवा, ईशान के पास जाएगी और उसे बताएगी कि वो लंदन की जिस यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए एडमिशन लेना चाहती थी, वो उसे मिल गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान नहीं चाहता कि रीवा नौकरी करे

ये बात सुनकर ईशान चोप हो जाएगा, क्योंकि वो नहीं चाहता है कि रीवा नौकरी करे। इसके बाद वो रीवा से पूछेगा कि अगर उसे वहीं पर अच्छी नौकरी मिल गई तो वो क्या करेगी?

Image credits: Social Media
Hindi

रीवा और ईशान की होगी बहस

रीवा इस सवाल का जवाब नहीं दे पाती और टॉपिक को बंद करने के लिए कहेगी। ईशान की बातों को सुनने के बाद रीवा को भी थोड़ी टेंशन हो जाएगी। इसके बाद ईशान इस सगाई को तोड़ देगा।

Image credits: Social Media

Bigg Boss के घर में रहकर इन 10 स्टार्स की भरी सबसे ज्यादा जेब

Anupamaa Spoiler: माया की आत्मा से बात करेगी अनुपमा

छलका कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बीवी का दर्द, बोलीं- वो मेरे होंठों पर...

Anupama की बहू किंजल दिखीं सेक्सी अवतार में, निधि शाह हुईं जमकर ट्रोल