टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली के करियर के शुरुआती दिन काफी मुश्किल भरे थे। इस बात का खुलासा रुपाली ने एक इंटरव्यू में किया था।
रूपाली ने बताया था कि उनके पिता अनिल गांगुली की दो फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद उनका स्ट्रगल शुरू हुआ था। उस समय रुपाली ने अपने सपनों को छोड़कर काम करना शुरू कर दिया था।
रुपली ने ऐड्स, बुटीक, कैटरिंग और यहां तक कि उन्होंने उस पार्टी में वेटर का काम भी किया, था जहां मेरे पापा गेस्ट के रूप में शामिल हुए थे।
इस कठिन समय पर ही रुपाली अपने पति अश्विन से मिली थीं। अश्विन ने उन्हें आगे काम करने के लिए प्रेरित किया और बेहतर बनाने में उनकी काफी मदद की।
उसके बाद रुपाली ने अपने पापा की राए ली। उस समय उनके पापा ने कहा था कि खुद रोना नहीं है दर्शकों को रुलाना है और यही चीज रुपाली फॉलो करती आ रही हैं।
इसके चार साल बाद रुपाली को 'साराभाई वर्सेस साराभाई' सीरियल का ऑफर मिला, जो काफी हिट रहा और उन्हें इससे अपने करियर में असली पहचान मिली।
उसके बाद रुपाली ने कई शोज में काम किया और फिर 7 साल के एक लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने 2021 में 'अनुपमा' के जरिए टीवी इंडस्ट्री में जबरदस्त वापसी की।