GHKKPM में टूट जाएगी ईशान-रीवा की सगाई, आएंगे नए TWIST
TV Jul 20 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
GHKKPM में आ रहे कई ट्विस्ट
'गुम है किसी के प्यार में' खूब ट्विस्ट आ रहे हैं। शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि सवि को समिरुद्ध की सच्चाई पता चल जाती है। वहीं रीवा को उसकी मां लंदन जाने के लिए मना लेती है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि बताएगी समिरुद्ध की सच्चाई
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि समिरुद्ध नशे में बारात लेकर आएगा। वहीं सवि भी अश्विनी-निनाद को बताएगी कि समिरुद्ध शराबी के साथ-साथ लड़कियों के साथ छेड़छाड़ भी कर चुका है।
Image credits: Social Media
Hindi
सब देंगे सवि का साथ
इस बात पर निनाद उसकी शादी तोड़ने का फैसला करेगा। इसके बाद अश्विनी, निनाद और हरिणी, सई का साथ देंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
शादी से भाग जाएगी सवि
वहीं सवि को सई की बातें याद आएंगी कि अगर सपना पूरा करना है तो उसके लिए लड़ना पड़ेगा। ऐसे में वो अपनी शादी को छोड़कर घर से भाग जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
लंदन जाएगी रीवा
वहीं दूसरी तरफ ईशान और रीवा के साखरपुडा की तैयारियां चलेगी, लेकिन तभी रीवा के पापा यशवंत को फोन करके उसके लंदन जाने के बारे में बताते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान-रीवा का नहीं होगा साखरपुडा
इस बात को सुनकर यशवंत गुस्सा हो जाएगा और वो साखरपुडा को रोक देगा। इस बात से ईशान के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी और वो बहुत परेशान हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या ईशान रीवा को रोक पाएगा?
इसके बाद ईशान, रीवा को फोन करेगा और उससे रोकने की भीख मांगेगा, लेकिन रीवा नहीं मानेगी और उससे कहेगी कि वो लंदन जा रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
स्वाति छीन लेगी रीवा का फोन
रीवा, ईशान से कहती है कि वो हमेशा उससे ही प्यार करेगी। दोनों की बात चल ही रही होती है, इतने में स्वाति वहां पर आ जाती है और वो रीवा का फोन छीनकर कॉल काट देती है।