अरूण गोविल के लिए सबसे मुश्किल था रामायण का ये सीन
TV Jul 20 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
अरुण गोविल आज भी हैं पॉप्युलर
रामानंद सागर का रामायण सीरियल और उसके आर्टिस्ट आज भी पॉप्युलर हैं, श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल तो काफी समय से सुर्खियां बटोर रहे हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
अरुण गोविल ने दिए सवालों के जवाब
अरुण गोविल ने #AskArun में कुछ बेहद इंटरेस्टिंग सवालों के जवाब दिए थे ।
Image credits: Facebook
Hindi
अरुण गोविल थे बड़े पशोपेश में
अरुण गोविल से एक यूजर ने पूछा था कि उन्हें रामायण शो में कौन सा सीन सबसे टफ लगा, जिसे करते समय वो बेहद अनकंफर्टेबल थे।
Image credits: Facebook
Hindi
अरुण गोविल के सबसे कठिन था ये सीन
इस ट्वीट के रिप्लाई में अरुण गोविल ने बताया था कि जब रामायण सीरियल में उनके पिता और अयोध्या के महाराज दशरथ की मृत्यु हो जाती है, इस पर इमोशन को पेश करने में मुश्किल आई थी।
Image credits: social media
Hindi
बेहद अहम था रामायम का ये सीन
रामानंद सागर की रामायण में दशरथ की मृत्यु को बहुत ही मार्मिक तरीके से फिल्माया गया था । उस काल में श्रीराम, लक्ष्मण और सीता वनवास में थे।
Image credits: twitter
Hindi
अरुण गोविल को जताना था गहरा दुख
वनवास में श्रीराम को ये सूचना मिलती है कि उनके पिता और महाराज दशरथ का देहांत हो गया है। इसके बाद अरुण गोविल को रिएक्ट करना था। यही सीन उन्हें सबसे टफ लगा था।
Image credits: Facebook
Hindi
अरुण गोविल के लिए कठिन था ये सीन
अरुण गोविल के बताए मुताबिक पिता की मौत पर फेस पर जो इमोशन लाना ही सबसे टफ टास्क था। हालांकि उन्होंने इस सीन के साथ भी पूरा जस्टिस किया था।