रामानंद सागर का रामायण सीरियल और उसके आर्टिस्ट आज भी पॉप्युलर हैं, श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल तो काफी समय से सुर्खियां बटोर रहे हैं।
अरुण गोविल ने #AskArun में कुछ बेहद इंटरेस्टिंग सवालों के जवाब दिए थे ।
अरुण गोविल से एक यूजर ने पूछा था कि उन्हें रामायण शो में कौन सा सीन सबसे टफ लगा, जिसे करते समय वो बेहद अनकंफर्टेबल थे।
इस ट्वीट के रिप्लाई में अरुण गोविल ने बताया था कि जब रामायण सीरियल में उनके पिता और अयोध्या के महाराज दशरथ की मृत्यु हो जाती है, इस पर इमोशन को पेश करने में मुश्किल आई थी।
रामानंद सागर की रामायण में दशरथ की मृत्यु को बहुत ही मार्मिक तरीके से फिल्माया गया था । उस काल में श्रीराम, लक्ष्मण और सीता वनवास में थे।
वनवास में श्रीराम को ये सूचना मिलती है कि उनके पिता और महाराज दशरथ का देहांत हो गया है। इसके बाद अरुण गोविल को रिएक्ट करना था। यही सीन उन्हें सबसे टफ लगा था।
अरुण गोविल के बताए मुताबिक पिता की मौत पर फेस पर जो इमोशन लाना ही सबसे टफ टास्क था। हालांकि उन्होंने इस सीन के साथ भी पूरा जस्टिस किया था।