GHKKPM के 5 Twist: भवानी की इज्जत मिट्टी में मिला देगी सवि
TV Jul 21 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
GHKKPM में आए कई ट्विस्ट
'गुम है किसी के प्यार में' की कहनी को इस समय सवि की शादी पर फोकस किया जा रहा है। वहीं रीवा के लंदन जाने के बारे में सुनकर ईशान का रोका कैंसिल हो जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अश्विनी-निनाद देंगे सवि का साथ
अब शो में आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि घर से भागने के बारे में सोचेगी। इस चीज में अश्विनी और निनाद उसका साथ देंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
घर से भाग जाएगी सवि
इसके बाद सवि फैमिली के बारे में सोचकर पीछे हटने लगेगी, जिस पर अश्विनी कहेगी कि मैं तुम्हें शादी के बाद तिल-तिलकर मरते नहीं देख सकती। इसलिए तुम यहां से भाग जाओ।
Image credits: Social Media
Hindi
भवानी से झूठ बोलेगी अश्विनी
वहीं भवानी, सवि को मंडप में लाने के लिए कहेगी, लेकिन अश्विनी बहाना बना देगी। वहीं समिरुद्ध के आई-बाबा भवानी को ताना मारेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
भवानी हो जाएगी शॉक
इसके बाद भवानी को पता चल जाएगा कि सवि अपने कमरे में नहीं है, जिससे वो शॉक हो जाएगी। इसके बाद शो में शुरु होगा जबरदस्त ड्रामा।
Image credits: Social Media
Hindi
रीवा को सबक सिखाएगा ईशान
दूसरी ओर ईशान, रीवा को फोन करेगा, लेकिन रीवा उसका फोन नहीं उठाएगी। ऐसे में वो मुंबई जाने का फैसला करेगा और रीवा को सबक सिखाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
रीवा को खरी खोटी सुनाएगा ईशान
रीवा अपनी मां के साथ एयरपोर्ट पहुंच जाएगी। उसके चेहरे पर टेंशन साफ नजर आएगी। इसके बाद ईशान रीवा को मुंह पर कहेगा कि वह उससे नफरत करता है।