Hindi

24 साल में इतने बदले 'Kyunki Saas..' के 8 स्टार, कई को पहचानना मुश्किल

Hindi

स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में लीड रोल में नजर आती थीं। हालांकि, इतने साल बाद उनका लुक काफी बदल गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अमर उपाध्याय

शो में अमर उपाध्याय, तुलसी के पति मिहिर विरानी के रोल में दिखाई देते थे। हालांकि, कुछ समय बाद ही उन्होंने इस शो को छोड़ दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

रोनित रॉय

अमर उपाध्याय के जाने के बाद रोनित रॉय ने मिहिर विरानी का रोल निभाया था। इस शो के बाद उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

मंदिरा बेदी

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मंदिरा बेदी का भी महत्वपूर्ण रोल था। अब वो और ज्यादा ग्लैमरस हो गई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मंदिरा बेदी

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मंदिरा बेदी का भी महात्वपूण रोल था। अब वो और ज्यादा ग्लैमरस हो गई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

जया भट्टाचार्य

जया भट्टाचार्य इस शो में पायल मेहरा के रोल में दिखाई दी थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

केतकी दवे

केतकी दवे ने शो में दक्षा बेन का किरदार निभाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

अरपा मेहता

अरपा मेहता शो ने शो में तुलसी की सास का रोल अदा किया था। 24 साल के बाद भी उनके अंदर ज्यादा अंतर नहीं आया है।

Image credits: Social Media

अभीरा से अरमान तक, एक एपिसोड की कितनी Fees ले रही YRKKH की स्टारकास्ट

अक्षरा-नैतिक तक, 15 साल बाद ऐसे दिखते हैं YRKKH के STARS

BB18 Winner की रेस में यह TOP 5 कंटेस्टेंट्स, चौथा नाम करेगा हैरान

Spoiler: YRKKH में अभीरा पर लगेगा गंभीर आरोप, यह बच्चा लाएगा बड़ा TWIST