TV TRP Report: YRKKH की हालत हुई खराब, जानें बाकी शोज का कैसा रहा हाल
TV Nov 06 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Twitter
Hindi
अनुपमा
रूपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' के मेकर्स इसे टीआरपी पर टॉप पर लाने के लिए खूब ट्विस्ट ला रहे हैं। इस हफ्ते इस शो को 2.1 रेटिंग के साथ नंबर 1 पोजीशन मिली है।
Image credits: Twitter
Hindi
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की टीआरपी में काफी सुधार हुआ है। इस शो को 2.0 रेटिंग के साथ दूसरा स्थान मिला है।
Image credits: Twitter
Hindi
उड़ने की आशा
इस हफ्ते 'उड़ने की आशा' की टीआरपी में भी काफी सुधार हुआ है। इस शो को 1.8 रेटिंग के साथ तीसरा नंबर मिला है।
Image credits: Twitter
Hindi
तुम से तुम तक
'तुम से तुम तक' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इस शो को 1.8 रेटिंग मिली है।
Image credits: Twitter
Hindi
ये रिश्ता क्या कहलाता है
राजन शाही के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की रेटिंग काफी गिर गई है। इस शो को 1.8 रेटिंग के साथ पांचवीं पोजीशन मिली है।
Image credits: Twitter
Hindi
बिग बॉस 19
इस हफ्ते 'बिग बॉस 19' की टीआरपी में काफी उछाल आई है। इसे 1.5 रेटिंग के साथ छठा स्थान मिला है।
Image credits: Twitter
Hindi
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने भी इस हफ्ते टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है।