कौन है सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही यह TV एक्ट्रेस, जिसने बीच में छोड़ा शो
Hindi

कौन है सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही यह TV एक्ट्रेस, जिसने बीच में छोड़ा शो

टीवी एक्ट्रेस डॉली सोही को सर्वाइकल कैंसर
Hindi

टीवी एक्ट्रेस डॉली सोही को सर्वाइकल कैंसर

टीवी एक्ट्रेस डॉली सोही सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही हैं। वे पॉपुलर शो 'झनक' में सृष्टि के रोल में नज़र आ रही थीं। लेकिन उन्होंने इलाज के लिए शो छोड़ दिया है।

Image credits: Instagram
डॉली सोही ने बताई 'झनक' छोड़ने की वजह
Hindi

डॉली सोही ने बताई 'झनक' छोड़ने की वजह

डॉली सोही ने TOI से बातचीत में कहा, "मैंने शो छोड़ दिया। क्योंकि मैं अपनी सेहत पर फोकस करना चाहती हूं। लेकिन अब मैं रेडिएशन से गुजर रही हूं, जो मुझसे बहुत कुछ छीन रहा है।"

Image credits: Instagram
डेली सोप पर काम करना संभव नहीं था : डॉली सोही
Hindi

डेली सोप पर काम करना संभव नहीं था : डॉली सोही

डॉली सोही ने आगे कहा, "डेली सोप पर काम करना संभव नहीं था। इसलिए मैंने इसे छोड़ने का फैसला लिया। प्रोडक्शन हाउस ने मेरे फैसले में पूरा समर्थन किया।"

Image credits: Instagram
Hindi

रेडिएशन के चलते डॉली सोही को कमजोरी आई

डॉली सोही कहती हैं, "रेडिएशन की वजह से बेहद कमजोरी आ गई है। मैं कुछ भी नहीं कर पा रही हूं। मुझे और रेडिएशन साइकिल से गुजरना है। इसके चलते काम करना और मुश्किल हो जाएगा।"

Image credits: Instagram
Hindi

कब से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहीं डॉली सोही

डॉली सोही को सितम्बर 2023 में सर्वाइकल कैंसर डायग्नोज हुआ था। इस मुश्किल वक्त में भी डॉली काम करती रहीं। उन्होंने इस दौरान 'झलक दिखला जा' में पार्टिसिपेट किया।

Image credits: Instagram
Hindi

6-7 महीने हेल्थ को इग्नोर करती रहीं डॉली सोही

डॉली सोही 6-7 महीने तक अपनी हेल्थ को इग्नोर कर शूटिंग करती थीं। लेकिन जब समस्या ज्यादा बढ़ गई तो उन्होंने शूट से ब्रेक लेने का फैसला लिया।

Image credits: Instagram
Hindi

TV की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं डॉली सोही

डॉली सोही TV की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। वे 2010 से काम कर रही हैं और 'कलश', 'कुसुम', 'भाभी', 'देवों के देव...महादेव', 'मेरी दुर्गा' और 'पिया अभिमानी' जैसे सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं।

Image credits: Instagram

कौन थी 24 साल की वह एक्ट्रेस, जिसकी मौत को लोग समझ बैठे थे गंदा मजाक!

4 साल बाद लौट रही Mirzapur, जानिए सीजन-3 की रिलीज डेट और स्टार कास्ट

Feb 2024 में OTT पर रिलीज़ हो रहीं धांसू फिल्में,नोट करें डेट एंड टाइम

YRKKH Spoiler Alert: अरमान-अभीरा ऐसे देंगे प्यार की परीक्षा