अभिमन्यु-अक्षरा ने सबके सामने किया यह काम, जिसे देख सब हुए हैरान
TV Sep 12 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अभिमन्यु-अक्षरा आ रहे एक-दूसरे के करीब
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों ट्विस्ट पर ट्विस्ट आते जा रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभिमन्यु और अक्षरा धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आ रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अक्षरा ने तोड़ी अभिमन्यु की नेमप्लेट
अब शो में दिखाया जा रहा है कि अभिमन्यु किसी भी पेशेंट की सर्जरी करने से मना कर देता है, लेकिन अक्षरा उसे समझाती है। अभिमन्यु नहीं समझता है तो अक्षरा उसकी नेमप्लेट तोड़ देती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अक्षरा करेगी भगवान से प्रार्थना
उसके बाद अभिमन्यु, अक्षरा की बातें समझ जाता है। फिर अक्षरा भगवान से प्रार्थना करती है कि अभिमन्यु जल्द से जल्द अपनी जिम्मेदारी संभाले और गिल्ट से बाहर निकले।
Image credits: Social Media
Hindi
अक्षरा करेगी यह प्लानिंग
दूसरी ओर अक्षरा मंजरी को उसके डर से बाहर निकालने की प्लानिंग करेगी। वो उसे प्रसाद बनाने के लिए कहेगी और ऐसे वो खाना बनाते समय अपने डर से बाहर निकलेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अक्षरा-अभिमन्यु ने किया यह काम
इसके बाद हर कोई डांस करेगा और त्योहार को सेलिब्रेट करेगा। फिर अक्षरा और अभिमन्यु अचानक एक-दूसरे को गले लगा लेंगे, जिससे हर कोई शॉक हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या हो जाएगी अभिमन्यु-अक्षरा की शादी
आने वाले दिनों में देखा जा सकता है कि मंजरी, अभिमन्यु को अक्षरा से शादी करने के लिए कहेगी। अब देखना खास होगा कि मंजरी की इस बात पर अक्षरा कैसे रिएक्ट करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
YRKKH टीवी पर टॉप पर चलने वाला शो है। खैर, लंबे समय बाद शो में काफी इमोशनल ट्रैक के बाद अब खुशी का माहौल आया है। अब देखना खास होगा कि आने वाले दिनों में शो में क्या खास होगा?