Hindi

Anupamaa के 4 ट्विस्ट: अधिक नहीं बल्कि इस शख्स ने किया पाखी को किडनैप

Hindi

पाखी हुई गायब

'अनुपमा' में हर रोज नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी गायब हो गई है, जिसे फैमिली के सभी सदस्य परेशान हो गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रोमिल पर जाएगा अनु का शक

अब शो में दिखाया जाएगा कि पाखी की किडनैपिंग के पीछे अनुपमा को अधिक पर शक होता है, लेकिन अब अनुपमा को रोमिल पर शक जाएगा क्योंकि वो सभी से अजीब तरह से बर्ताव करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

रोमिल करेगा घर से भागने की कोशिश

इसके बाद अनुज बताएगा कि पुलिस सभी के फोन की जांच करने आएगी और यह सुनकर रोमिल घबरा जाएगा। फिर रोमिल छिपकर घर से भागने की कोशिश भी करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनु को मिलेगा पाखी का बैग

अनुपमा उसका पीछा करेगी। अनुपमा पीछा करते-करते एक घर में पहुंचेगी जहां रोमिल दरवाजे पर एंट्री करने के बाद ठिठक सा गया होगा। फिर अनुपमा देखेगी की सामने ही पाखी का बैग रखा हुआ है।

Image credits: Social Media
Hindi

फूट-फूटकर रोने लगेगा रोमिल

इसके बाद रोमिल भी टूट जाएगा और फूट-फूटकर रोने लगता है। अब आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि पाखी का किडनैप रोमिल ने करवाया आ नहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

अधिक को होगा प्यार का अहसास

लेकिन इन सब में, एक अच्छी बात जो होगी वो यह है कि अधिक और पाखी के बीच चीजें ठीक हो जाएंगी, क्योंकि अधिक को पाखी के प्रति अपने प्यार का एहसास होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज निकालेगा रोमिल को घर से बाहर

वो पाखी को कभी ठेस नहीं पहुंचाने की कसम खाएगा और अपने विवाहित जीवन को एक और मौका देगा। वहीं अनुज, रोमिल को घर से बाहर निकालने का फैसला करेगा।

Image credits: Social Media

YRKKH Twists: मंजरी गुस्से में आकर अभिमन्यु से तोड़ देगी सारे रिश्ते

बोरियत दूर करने इस वीक OTT पर देखें 10 थ्रिलर-सस्पेंस वेब सीरीज

GHKKPM के 3 Twists: क्या शो से होने वाली है ईशा की छुट्टी

'रोल मिलते ही पिता को खो दिया', TV के भगवान शिव का छलका दर्द