Hindi

GHKKPM के 3 Twists: क्या शो से होने वाली है ईशा की छुट्टी

Hindi

ईशा की देखभाल कर रहा ईशान

'गुम है किसी के प्यार में' खूब ड्रामे चल रहे हैं। इस समय दिखाया जा रहा है कि ईशा को गोली लग गई है और सवि और ईशान उसकी देखभाल कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स ने की ईशा को मारने की कोशिश

अब शो में दिखाया जाएगा कि सवि भोसले हाउस जाएगी और सबको सच बताएगी कि ईशा को उसके भाई विनायक और उसके पूर्व ससुर मंदार ने जान से मारने की कोशिश की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान करेगा सवि का अपमान

उसके बाद सवि सबसे माफी मांगेगी। लेकिन ईशान फिर से सवि का अपमान करना शुरू कर देगा। यहां तक कि वो सवि को अपनी क्लास से भी बाहर निकाल देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा हुई किडनैप

दूसरी ओर ईशा मैम को कोई किडनैप कर लेगा। इसके बाद ईशान और सवि दोनों ही शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन जाएंगे। फिर पुलिस उन्हें बताएगी कि उन्हें किसी महिला का शव मिला है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान हुआ बेहोश

यह सुनकर ईशान बेहोश हो जाएगा, ऐसे में सवि उसे संभालेगी। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है यशवंत राव ने ही ईशा को किडनैप किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

एक-दूसरे के करीबा आएंगे सवि और ईशान

यह संभव हो सकता है कि ईशान और सावी हाथ मिलाएंगे और आखिरकार उन्हें ईशा के बारे में पता चल जाएगा। वहीं कहा जा रहा है कि इस दौरान सवि और ईशान एक दूसरे के करीब आ जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान को पता चलेगी सारी सच्चाई

आने वाले दिनों में ईशान को अपने काका साहब और अक्का साहब के बारे में सारी सच्चाई भी पता चल जाएगी, कि उन्होंने हमेशा से आज तक उसे ईशा से अलग करने की कोशिश की है।

Image credits: Social Media

'रोल मिलते ही पिता को खो दिया', TV के भगवान शिव का छलका दर्द

बॉलीवुड की अगली सनी लियोनी.. एक्ट्रेस को ब्रालेस बोल्ड देख भड़क उठे लोग

GHKKPM में सवि ने मारा इस शख्स को थप्पड़, सुरेखा की सच्चाई भी आई सामने

Anupamaa Big Spoiler: क्या शो में हुई इस अहम शख्स की मौत?