Hindi

GHKKPM में सवि ने मारा इस शख्स को थप्पड़, सुरेखा की सच्चाई भी आई सामने

Hindi

ईशान ने बुलाई पुलिस

'गुम है किसी के प्यार में' में इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवि आधी रात को भोसले हाउस पहुंच जाती है, जहां ईशान उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस बुला लेता है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा मैम से मिलेगी सवि

अब शो में दिखाया जाएगा कि सवि रिहा हो जाएगी और सीधे ईशा मैम से मिलने जाएगी। वो ईशान और ईशा के बीच होने वाले मतभेदों को सुलझाने की कोशिश करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सच्चाई से रूबरू होगी ईशा

इसके बाद ईशा को सच्चाई पता चल जाएगी कि सुरेखा ही सब कुछ बर्बाद कर रही है। वहीं सवि को भी पता चलेगा कि ईशा के पूर्व ससुराल वाले ही उसे मारने की कोशिश कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि हो जाएगी शॉक

फिर सवि पुलिस स्टेशन पहुंच जाएगी, लेकिन उसे पता चल जाएगा कि ईशा को मरवाने के पीछे विनायक का हाथ था। यह सुनकर सवि शॉक हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

विनायक को थप्पड़ मारेगी सवि

इसके बाद सवि, विनायक से मिलेगी और ईशा मैम के साथ जो कुछ भी उसने किया उसके लिए उसे थप्पड़ मारेगी और उसे यह भी समझाएगी कि वो ईमानदार एएसपी विराट चव्हाण का बेटा है।

Image credits: Social Media
Hindi

भोसले हाउस जाएगी ईशा

उसके बाद सवि, ईशा मैम को भोसले हाउस लेकर जाएगी, क्योंकि उसे यकीन है कि कोई ईशान और ईशा के बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान क्यों करता है ईशा से नफरत?

फिर सवि, ईशा मैम को समझाएगी कि उसे इस सच्चाई का पता लगाना होगा कि ईशान उससे नफरत क्यों करता है। अब आने वाले दिनों में ईशान, इशा और सवि एक ही घर में रहेंगे।

Image credits: Social Media

Anupamaa Big Spoiler: क्या शो में हुई इस अहम शख्स की मौत?

मां बनने वाली हैं अंकिता लोखंडे? वायरल खबर पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

YRKKH Big Spoiler: शो में हुई नए विलेन की एंट्री

GHKKPM Spoiler: ईशा-ईशान के रिश्तों में ऐसे दरार लाएगी सुरेखा