GHKKPM Spoiler: ईशा-ईशान के रिश्तों में ऐसे दरार लाएगी सुरेखा
TV Sep 08 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
ईशान रख रहा ईशा का ध्यान
'गुम है किसी के प्यार में' में इस समय खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशा को गोली लग गई है, जिसकी वजह से ईशान उसकी देखभाल कर रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा हो जाएगी भावुक
अब शो में दिखाया जाएगा कि ईशा मैम रोते हुए नजर आएंगी, क्योंकि सुरेखा उनसे कहेगी कि ईशान वो पैसा चाहता है जो उसने ईशा के इलाज पर खर्च किए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा-ईशा के रिश्ते में आ जाएगी दरार?
इसके बाद जब ईशान, ईशा से मिलने जाएगा, तो सवि उसे बाहर ही रोक देगी और ऐसे एक बार फिर सुरेखा मां-बेटे के बीच दरार पैदा करने में कामयाब हो गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
आधी रात में ईशान के घर जाएगी सवि
दूसरी तरफ, ईशान अपने परिवार से कहेगा कि अगर कोई ईशा को घर लाएगा, तो वो घर छोड़ देगा। वहीं सवि आधी रात को ईशान के घर जाएगी और ईशान को समझाएगी कि ईशा मैम की जान खतरे में है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि बनाएगी एक नया प्लान
सवि सभी गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश करेगी। वहीं अगले दिन ईशा मैम को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल जाएगा। ऐसे में सवि उन्हें भोसले हाउस ले जाने का प्लान बनाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा कर देगी सभी को सरप्राइज
इस बीच सभी ईशान के सरप्राइज बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर परिवार के सभी लोग काफी एक्साइटेड होंगे। इसके बाद ईशा वहां पहुंचकर ईशान ही नहीं बल्कि सभी को सरप्राइज कर देती है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आने वाले समय में ईशान को यशवंत राव और सुरेखा के बारे में हर सच्चाई पता चल जाएगी। इसके बाद देखना दिलचस्प होगा कि ईशान क्या कदम उठाता है।