Hindi

Anupama ने पाखी को कराया किडनैप? रक्षाबंधन पर आएगा Mega Twist

Hindi

मां-बेटी की दुश्मनी

अनुपमा में इन दिनों काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। पाखी, अधिक के कारण अनुपमा बहुत परेशान है। बेटी अब अपनी मां को ही दुश्मन मान बैठी है।

Image credits: star plus
Hindi

अनुपमा में राखी ट्रैक

अनुपमा में अब रक्षाबंधन का ट्रैक आने वाला है। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। शो का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो भी सामने आ गया है।

Image credits: star plus
Hindi

पाखी लापता

शो की कहानी में अब पाखी एक दिन से लापता है और इसका आरोप अधिक अनुपमा पर लगाता है। हालांकि अनुपमा, अधिक से सवाल करती है कि आखिर कहां है पाखी?

Image credits: star plus
Hindi

अधिक खेलेगा गेम

कहानी में अधिक, अनुपमा को ही गुस्से में ताने मारते हुए कहता है कि ये सवाल आप मुझसे नहीं खुद से पूछिए। अधिक सभी घरवालों को अनुपमा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगा।

Image credits: Star plus
Hindi

अनुपमा पर लगे आरोप

अधिक का कहना है कि अनुपमा ने ही अपनी बेटी पाखी को उकसाया था। इसीलिए पाखी घर छोड़ने का फैसला किया। अब अनुपमा ने ही उसे कहीं छुपाया है।

Image credits: star plus
Hindi

फैन्स का फूटा गुस्सा

वैसे अनुपमा का ये नया प्रोमो सामने आने के बाद से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। शो का ये प्रोमो देखने के बाद फैंस का भी दिमाग ठनक गया है।

Image credits: star plus
Hindi

मेकर्स को सुना रहे फैन्स

मेकर्स पर फैन्स भड़कते हुए कुछ भी कहानी में ट्विस्ट जोड़ने पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रोमो को ट्रोल किया जा रहा है।

Image credits: star plus

GHKKPM Twist: क्या ईशा की चली जाएगी जान!

YRKKH के 5 Twists: शो में होगी इस शख्स की मौत

GHKKPM Big Spoiler: ईशा और ईशान के रिश्ते ऐसे मजबूत कराएगी सवि

Anupamaa के 4 ट्विस्ट: पाखी ने इस वजह से दी अनुपमा को धमकी