Hindi

Anupamaa के 4 ट्विस्ट: पाखी ने इस वजह से दी अनुपमा को धमकी

Hindi

काव्या पर फूटा लीला का गुस्सा

'अनुपमा' में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या अपने बच्चे की सच्चाई का खुलासा करने के बाद लीला के गुस्से का सामना कर रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

रोमिल हो जाता है इमोशनल

अब शो में दिखाया जा रहा है कि रोमिल इमोशनल हो जाएगा और कहेगा कि उसने चोरी नहीं की है। इसके बाद अनु कहेगी कि उसे पता है कि उसने चोरी नहीं की है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा करेगी रोमिल को सपोर्ट

रोमिल  कहेगा कि अगर उसे पता है कि उसने चोरी नहीं की है तो ये भी पता होगा कि चोरी किसने की है। इस पर अनुपमा कहेगी कि हां पता है, लेकिन सबूत नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

अधिक का हुआ पर्दाफाश

दूसरी ओर अनुपमा अधिक से कहेगी कि स्टाफ ने उसे बता दिया है कि उसने ही रोमिल के कमरे में पैसे रखे हैं, जिस पर अधिक शॉक हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनु ने लगाया अधिक पर इल्जाम

इसके बाद अनुपमा कहेगी कि जब पाखी ने कहा रोमिल के कमरे में पैसे मिले तो तुमने ये कैसे कहा था कि रोमिल की अलमारी से पैसे आए।

Image credits: Social Media
Hindi

पाखी सुनाएगी अनु को खरी खोटी

अनुपमा अधिक के खेल का खुलासा करती होगी, तभी वहां पाखी पहुंच जाएगी और वो अनुपमा से कहेगी कि अगर मां आपने शादीशुदा जिंदगी में दखल देना बंद नहीं किया तो मैं कुछ ऐसा वैसा कर लूंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अधिक चलेगा यह चाल

फिर अधिक अपनी बहन को बताएगा कि अनुपमा ने उसका खेल समझ लिया है। साथ ही वो वादा करेगा कि पाखी को ढाल बना कर वो पूरा कपाड़िया अंपायर हथिया लेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अब शो में यह होगा खास

अब आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि पाखी लापता हो जाएगी और अधिक इसके लिए अनुपमा को दोषी ठहराएगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड में क्या खास होने वाला है।

Image credits: Social Media

कौन है वो एक्ट्रेस जिसे Bigg Boss में मिलने लगी थी रेप की धमकियां

GHKKPM के 3 Twist: ईशान ने इस वजह से भेजा सवि को जेल

Anupamaa के 5 Twists: शाह हाउस छोड़कर इस शख्स के यहां रहेगी काव्या

YRKKH Big Spoiler: पति की मौत के कुछ दिन बाद अक्षरा ने की तीसरी शादी!