Hindi

YRKKH Big Spoiler: पति की मौत के कुछ दिन बाद अक्षरा ने की तीसरी शादी!

Hindi

अक्षरा और अभिमन्यु की हुई दोस्ती

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभिनव की मौत के बाद अक्षरा और अभिमन्यु की दोस्ती हो गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभिमन्यु को आई अक्षरा की याद

ऐसे में अक्षरा और अभिमन्यु मिलकर अबीर की परवरिश कर रहे हैं। वहीं अभिमन्यु को धीरे-धीरे अक्षरा संग पुराने दिनों की याद भी आ रही है और वो एक बार फिर अक्षरा का साथ पाना चाहता है।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में होगा जन्माष्टमी सेलिब्रेशन

अब शो में दिखाया जाएगा कि गोयनका परिवार जन्माष्टमी का त्योहार मनाएगा। वहीं इस पूजा में मनीष गोयनका, अक्षरा को बोलएगा और उसे कृष्णा जी की पूजा करने को कहागा।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा हो जाएगी दुखी

लेकिन पूजा में मौजूद कई औरतें अक्षरा को रोक देंगी। अक्षरा के विधवा होने की वजह से वो महिलाएं उसे पूजा नहीं करने देंगी। इस वजह से अक्षरा काफी दुखी हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा की मांग भर देगा अभिमन्यु

अक्षरा के विधवा होने की बात काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। यह सुनकर अभिमन्यु को गुस्सा आ जाएगा। कहा जा रहा है कि अब अभिमन्यु इसी गुस्से में आकर अक्षरा की मांग भर देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा हो जाएगी शॉक

अभिमन्यु के इस कदम से अक्षरा हैरान रह जाएगी, वहीं बाकी लोगों की बोलती बंद हो जाएगी। अब देखना खास होगा कि क्या ये दोनों के साथ आने की शुरुआत है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी के टॉप शो में से एक है और दर्शक अभीरा ट्रैक को पसंद करते हैं। अब मेकर्स आने वाले दिनों में क्या ट्विस्ट लेकर आते हैं यह देखना खास होगा।

Image credits: Social Media

50 साल के राम कपूर का ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन, पहली नजर में पहचानना मुश्किल

GHKKPM Big Twist: शो में इस शख्स को लगी गोली

YRKKH Spoiler: अक्षरा को गुंडों से बचाएगा ये शख्स

YRKKH Twist: पति की मौत के कुछ ही दिन बाद इस शख्स के करीब आई अक्षरा