Hindi

GHKKPM Big Twist: शो में इस शख्स को लगी गोली

Hindi

शो में चल रहा गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन

'गुम हैं किसी के प्यार में' हर दिन ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन चल रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा को लगेगी गोली

अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ईशान के कॉलेज में कुछ गुंडे घुस जाएंगे और इसके बाद ईशा को गोली लग जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान के पैरों तले खिसकेगी जमीन

इसके बाद अपनी मां को ऐसी हालत में देखकर ईशान के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी और वो बहुत घबरा जाएगा और तुरंत सवि को फोन करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान हो जाएगा परेशान

फिर ईशान अपनी मां ईशा को हॉस्पिटल ले जाएगा और वहां एडमिट कराएगा। वहां जाकर ईशान, ईशा को खून देगा और काफी परेशान नजर आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि देगी ईशान को सहारा

ईशान की ऐसी हालत देखकर सवि उसे सहारा देती हुई नजर आएगी। कहा जा रहा है कि इस दौरान सवि और ईशान के बीच नजदीकियां बढ़ जाएंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

अब आने वाले दिनों में यह देखाना खास होगा कि इस ट्विस्ट की वजह से ईशान और ईशा के रिश्ते मजबूत होते हैं या नहीं।

Image credits: Social Media

YRKKH Spoiler: अक्षरा को गुंडों से बचाएगा ये शख्स

YRKKH Twist: पति की मौत के कुछ ही दिन बाद इस शख्स के करीब आई अक्षरा

Anupamaa के 4 ट्विस्ट: काव्या को धक्के मार कर घर से बाहर निकालेंगी बा

टूट जाएगी अक्षरा-अभिमन्यु की जोड़ी, इस वजह से हर्षद चोपड़ा छोड़ रहे शो