'गुम हैं किसी के प्यार में' हर दिन ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन चल रहा है।
अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ईशान के कॉलेज में कुछ गुंडे घुस जाएंगे और इसके बाद ईशा को गोली लग जाएगी।
इसके बाद अपनी मां को ऐसी हालत में देखकर ईशान के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी और वो बहुत घबरा जाएगा और तुरंत सवि को फोन करेगा।
फिर ईशान अपनी मां ईशा को हॉस्पिटल ले जाएगा और वहां एडमिट कराएगा। वहां जाकर ईशान, ईशा को खून देगा और काफी परेशान नजर आएगा।
ईशान की ऐसी हालत देखकर सवि उसे सहारा देती हुई नजर आएगी। कहा जा रहा है कि इस दौरान सवि और ईशान के बीच नजदीकियां बढ़ जाएंगी।
अब आने वाले दिनों में यह देखाना खास होगा कि इस ट्विस्ट की वजह से ईशान और ईशा के रिश्ते मजबूत होते हैं या नहीं।
YRKKH Spoiler: अक्षरा को गुंडों से बचाएगा ये शख्स
YRKKH Twist: पति की मौत के कुछ ही दिन बाद इस शख्स के करीब आई अक्षरा
Anupamaa के 4 ट्विस्ट: काव्या को धक्के मार कर घर से बाहर निकालेंगी बा
टूट जाएगी अक्षरा-अभिमन्यु की जोड़ी, इस वजह से हर्षद चोपड़ा छोड़ रहे शो