ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर दिन दिलचस्प ट्विस्ट आते जा रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभिनव की मौत के बाद अक्षरा और अभिमन्यु एक साथ मिलकर अबीर का ध्यान रख रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
कारव करता है मुस्कान की चिंता
अब शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राखी के त्योहार के दिन कारव, मुस्कान की चिंता करता है। इसके बाद मुस्कान नीलम से कहती है कि उसकी वजह से कारव भी परेशान है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभिमन्यु को आती है पुराने दिनों की याद
इसके बाद राखी के सेलिब्रेशन में अक्षरा गाना गाती है, तो अभिमन्यु के मन में पुराने दिनों की यादें आने लगती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
मुस्कान हुई इमोशनल
इसके बाद राखी पर मुस्कान को अभिनव की बहुत याद आती है और ऐसे में वो अक्षरा की गोद में सर रखकर रोने लगती है। फिर अक्षरा उसे संभालती है।
Image credits: Social Media
Hindi
मुस्कान के चेहरे पर हंसी आई वापस
इसके बाद कारव और अक्षरा, मुस्कान को अपने बचपन के किस्से शेयर करने लगते हैं और इससे मुस्कान के चेहरे पर थोड़ी हंसी वापस आती है।
Image credits: Social Media
Hindi
स्वर्णा को होगी अक्षरा की चिंता
दूसरी ओर अक्षरा को एक क्लाइंट का फोन आता है, ऐसे में वो मनीष को बता कर उस क्लाइंट से मिलने चली जाती है। वहीं स्वर्णा को अक्षरा की चिंता सताने लगती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभिमन्यु ऐसे करता है अक्षरा की मदद
वहीं अक्षरा और मुस्कान को गुंडे पकड़ लेते हैं। इसके बाद अक्षरा उन्हें पीटती है। ऐसे में अभिमन्यु उसे बचाता है और फिर मुस्कान और अभिमन्यु के रिश्तों में सुधार आ जाता है।