'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ट्विस्ट कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभिनव की मौत के बाद अभिमन्यु और अक्षरा मिलकर अबीर, का ध्यान रख रहे हैं।
अब शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अबीर को बेस्ट स्टूडेंट का अवॉर्ड मिलेगा। इसके बाद वो इसे अपने दिवंगत पिता अभिनव को डेडिकेट करेगा।
वहीं अक्षरा और अभिमन्यु की भी बॉन्डिंग काफी स्ट्रांग हो जाएगी और दोनों फिर से एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन जाएंगे।
दूसरी तरफ शो में रक्षाबंधन का सेलिब्रेशन होगा, जिसमें आरोही (करिश्मा सावंत) और अक्षरा कायरव के हाथ पर राखी बांधेगी।
इस दौरान मुस्कान का अपने भाई अभिनव को याद कर बुरा हाल हो जाएगा। ऐसे में वो फूट फूट कर रोने लगेगी। वहीं राखी का त्योहार अभिमन्यु (हर्षद चोपड़ा) और मुस्कान को करीब ले आएगा।
दरअसल अभिमन्यु गुंडों से मुस्कान की जान बचाएगा। यह सब देखकर मुस्कान अभिमन्यु से माफी मांगती है और उसके हाथ पर राखी बांधएगी।
इन सबके बीच अबीर अपनी मां की खुशी के बारे में सोचेगा और अभिमन्यु और अक्षरा को करीब लाने का फैसला करेगा। ऐसे में शो में काफी कुछ दिलचस्प होगा।