Hindi

YRKKH Twist: पति की मौत के कुछ ही दिन बाद इस शख्स के करीब आई अक्षरा

Hindi

YRKKH के ट्विस्ट

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ट्विस्ट कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभिनव की मौत के बाद अभिमन्यु और अक्षरा मिलकर अबीर, का ध्यान रख रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अबीर को मिला अवॉर्ड

अब शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अबीर को बेस्ट स्टूडेंट का अवॉर्ड मिलेगा। इसके बाद वो इसे अपने दिवंगत पिता अभिनव को डेडिकेट करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा-अभिमन्यु बनेंगे दोस्त

वहीं अक्षरा और अभिमन्यु की भी बॉन्डिंग काफी स्ट्रांग हो जाएगी और दोनों फिर से एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में होगा राखी सेलिब्रेशन

दूसरी तरफ शो में रक्षाबंधन का सेलिब्रेशन होगा, जिसमें आरोही (करिश्मा सावंत) और अक्षरा कायरव के हाथ पर राखी बांधेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

मुस्कान का होगा बुरा हाल

इस दौरान मुस्कान का अपने भाई अभिनव को याद कर बुरा हाल हो जाएगा। ऐसे में वो फूट फूट कर रोने लगेगी। वहीं राखी का त्योहार अभिमन्यु (हर्षद चोपड़ा) और मुस्कान को करीब ले आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

मुस्कान, अभिमन्यु को बांधेगी राखी

दरअसल अभिमन्यु गुंडों से मुस्कान की जान बचाएगा। यह सब देखकर मुस्कान अभिमन्यु से माफी मांगती है और उसके हाथ पर राखी बांधएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अबीर लेगा खास फैसला

इन सबके बीच अबीर अपनी मां की खुशी के बारे में सोचेगा और अभिमन्यु और अक्षरा को करीब लाने का फैसला करेगा। ऐसे में शो में काफी कुछ दिलचस्प होगा।

Image credits: Social Media

Anupamaa के 4 ट्विस्ट: काव्या को धक्के मार कर घर से बाहर निकालेंगी बा

टूट जाएगी अक्षरा-अभिमन्यु की जोड़ी, इस वजह से हर्षद चोपड़ा छोड़ रहे शो

कौन है ये करोड़पति एक्टर जिसने अपनी ही 'भाभी' से की शादी, मचा था बवाल

शादी के 5 साल बाद मां बनने जा रहीं TV की 'छोटी बहू' रुबीना दिलैक!