Hindi

Anupamaa के 5 Twists: शाह हाउस छोड़कर इस शख्स के यहां रहेगी काव्या

Hindi

काव्या के बच्चे को स्वीकार नहीं करेगा परिवार

'अनुपमा' में हर दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट आते जा रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि शाह परिवार, काव्या के नाजायज बच्चे को स्वीकार करने से इनकार कर रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

अधिक और बरखा ने चली घिनौनी चाल

वहीं दूसरी तरफ अधिक और बरखा, रोमिल को कपाड़िया हाउस से बाहर निकालने की पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं और इसके लिए वो कई घिनौनी चालें भी चल रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

काव्या मांगेगी माफी

अब शो में दिखाया जाएगा कि काव्या, शाह परिवार से माफी मांगने की पूरी कोशिश करेगी। वो वनराज और बापूजी से बात करने की कोशिश करेगी, लेकिन बा उसके खरी खोटी सुनाएंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा के घर जाएगी काव्या

रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में काव्या, शाह हाउस छोड़कर अनुपमा के साथ रहने जाएगी। वहीं इससे वनराज को अपनी गलतियों का एहसास हो सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या काव्या के बच्चे को स्वीकार करेगा वनराज?

इसके बाद वनराज काव्या से कहेगा कि वो उससे बहुत प्यार करता है और फिर काव्या और उसके बच्चे को स्वीकार करने का फैसला लेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

बुरी तरह से फंसेगा रोमिल

दूसरी ओर, कपाड़िया हवेली में अधिक और बरखा, रोमिल को पैसे चुराने के आरोप में फंसाने की कोशिश करते हैं। दरअसल कपाड़िया हाउस में पैसों के बाग की ढुंढाई चल रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

रोमिल के कमरे में मिलेगा पैसों का बैग

ऐसे में जब रोमिल के कमरे में ढुंढाई होगी, तो वहां पैसों से भरा बैग मिल जाएगा। इसके बाद रोमिल सबके सामने चिल्ला चिल्ला कर अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिश करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

रोमिल की बात पर नहीं करेगा कोई यकीन

साथ ही ये भी कहता है कि अधिक और बरखा ने ही उसे फंसाने के लिए उसके कमरे में ये बैग रखा है। हालांकि उसकी बात पर कोई यकीन नहीं करता।

Image credits: Social Media

YRKKH Big Spoiler: पति की मौत के कुछ दिन बाद अक्षरा ने की तीसरी शादी!

50 साल के राम कपूर का ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन, पहली नजर में पहचानना मुश्किल

GHKKPM Big Twist: शो में इस शख्स को लगी गोली

YRKKH Spoiler: अक्षरा को गुंडों से बचाएगा ये शख्स