Hindi

YRKKH के 5 Twists: शो में इस शख्स की होगी मौत

Hindi

अभिनव की हुई मौत

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर दिन ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभिनव की मौत के बाद अक्षरा और अभिमन्यु मिलकर अबीर का ध्यान रख रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बिरला हाउस में होगा शॉर्ट सर्किट

अब दिखाया जाएगा कि शो में जन्माष्टमी सेलिब्रेशन होगा। इस बीच अबीर उस कमरे में फंस जाएगा जहां शॉर्ट सर्किट हुआ था। ऐसे में अबीर की जान खतरे में पड़ जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

आग में फंस जाएगी मंजरी

दूसरी ओर अभिमन्यु की मां मंजरी भी दूसरे कमरे में फंस जाएगी जहां पर आग लगी होगी। इसके काफी समय बाद उन्हें बचाने के लिए अभिमन्यु वहां पहुंच जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

मंजरी की हो जाएगी तबीयत खराब

इसके बाद जैसे-तैसे अभिमन्यु अपनी मां को बचाने में सफल हो जाएगा, लेकिन इस तरह फंसने की वजह से मंजरी के स्वास्थ्य पर काफी गहरा असर पड़ेगा और उनकी तबीयत खराब हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभिमन्यु खुद को मानेगा दोषी

फिर अभिमन्यु अपनी मां को हॉस्पिटल में एडमिट करवाएगा। उसके बाद वो मंजरी की हुई इस हालत की वजह से खुद को दोषी मानने लगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा के सामने भावुक होगा अभिमन्यु

इसके बाद वो अक्षरा के सामने फूट-फूटकर रोने लगेगा। फिर अक्षरा अभिमन्यु को इस गिल्ट से निकलने और उसके खुश करने का फैसला करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या मंजरी की हो जाएगी मौत

ऐसे में कहा जा रहा है कि अभिमन्यु की मां मंजरी की मौत हो जाएगी। वहीं कमरे में धुआं भरने की वजह से अबीर का भी बुरा हाल होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभिमन्यु और अक्षरा की हो सकती है शादी

कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में अभिमन्यु और अक्षरा की एक बार फिर से शादी हो सकती है। दोनों फिर से पहले जैसी खुशहाल जिंदगी जीते हुए नजर आएंगे।

Image credits: Social Media

GHKKPM Big Spoiler: ईशा और ईशान के रिश्ते ऐसे मजबूत कराएगी सवि

Anupamaa के 4 ट्विस्ट: पाखी ने इस वजह से दी अनुपमा को धमकी

कौन है वो एक्ट्रेस जिसे Bigg Boss में मिलने लगी थी रेप की धमकियां

GHKKPM के 3 Twist: ईशान ने इस वजह से भेजा सवि को जेल