GHKKPM Big Spoiler: ईशा और ईशान के रिश्ते ऐसे मजबूत कराएगी सवि
TV Sep 05 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सवि उठाएगी आवाज
'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवि भोसले कॉलेज में हुए सभी भ्रष्टाचारों के खिलाफ आवाज उठाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि चोरी छिपे जाएगी भोंसले हाउस
अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि सारी सच्चाई का पता करने के लिए भोंसले हाउस जाएगी, लेकिन ईशान उसे देख लेगा और उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को बुलाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान कराएगा सवि को गिरफ्तार
ईशान दावा करेगा कि सवि भोसले हाउस जरूरी पेपर्स को लूटने के लिए आई थी। अब क्या पुलिस सवि को गिरफ्तार कर लेगी या नहीं ये तो आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान लगाएगा सच्चाई का पता
हालांकि यह भी संभव हो सकता है कि ईशान खुद सच्चाई का पता लगाने की कोशिश करेगा और जब उसे पता चल जाएगा कि वास्तव में क्या हो रहा है, तो वह सावी के सपोर्ट में उतर आएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अपनी मां को घर ले आएगा ईशान
दूसरी ओर ईशा मैम कोमा में चली जाती हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि ईशान अपनी मां ईशा को अपने घर लाकर उसका ख्याल रख सकता है।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे होगा ईशा-ईशान का बॉन्ड मजबूत
वहीं ईशान को जल्द ही यशवंत राव और सुरेखा के बारे में भी सच्चाई पता चल जाएगी। कहा जा रहा है कि यह ट्विस्ट ईशान और ईशा को बॉन्ड मजबूत करवा दे।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
अब देखना खास होगा कि 'गुम है किसी के प्यार में' के मेकर्स आने वाले दिनों में ईशान और सवि की लव स्टोरी को कैसे आगे बढ़ते हैं।