Hindi

Anupama से बाहर हुई 23 साल की एक्ट्रेस? 5 Big Twist हिला देंगे कहानी

Hindi

पाखी है लापता

सीरियल अनुपमा के आगामी एपिसोड में दर्शक दिलचस्प ड्रामा देखने की उम्मीद कर सकते हैं। ऐसा लगता है कि वनराज, अनुपमा लापता पाखी को लेकर काफी तनाव में हैं।

Image credits: star plus
Hindi

अनुज और पुलिस की मदद

पाखी का कहीं भी पता नहीं चलता, जहां अनुज अपनी टीम से पाखी को ढूंढने के लिए कहता है। अब अनुपमा, पाखी को ढूंढने के लिए पुलिस से मदद मांगती है।

Image credits: star plus
Hindi

पाखी की हुई डेथ?

तभी पुलिस बताती है कि एक लड़की का एक्सीडेंट हो गया है और वह मर गई है। अनुपमा, बा के कंधों पर रोने के लिए शाह हाउस पहुंचती है।

Image credits: star plus
Hindi

बा के साथ रोएगी अनुपमा

अनुपमा, बा को गले लगाकर रोती है जहां बा खुद हैरान और टूट जाती है और समझ नहीं पाती कि आगे क्या कहे। आगे अब अनुपमा को एक बार फिर दोषी ठहराया जाएगा।

Image credits: star plus
Hindi

मुस्कान बामने छोड़ रहीं शो?

बताया जा रहा है कि ट्रैक में अब पाखी का डेथ सीक्वेंस आ सकता है। जिसकी वजह एक्ट्रेस मुस्कान बामने का सफर अब शो से खत्म हो जाएगा।

Image credits: star plus
Hindi

बरखा और अधिक की प्लानिंग

पाखी के मिसिंग होने के पीछे अधिक और बरखा का गेम प्लान बताया जा रहा है। हालांकि दोनों ने क्या कांड किया है इसका खुलासा नहीं हो सका है।

Image credits: star plus

Anupamaa Spoiler alert: क्या इस शख्स ने किया पाखी को किडनैप?

GHKKPM के 3 Twist: ईशा-ईशान के रिश्तों में दरार लाएगा यह शख्स

Anupama ने पाखी को कराया किडनैप? रक्षाबंधन पर आएगा Mega Twist

GHKKPM Twist: क्या ईशा की चली जाएगी जान!